5500 से अधिक अखबारो पर गिरी गाज, कहां से लाते हैं खबरें पूछा गया ये सवाल...
भारतीय भाषाई समाचारपत्र संगठन (ILNA) के प्रेजिडेंट परेशनाथ ने ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन (BOC) के डाइरेक्टर के.के पंत को एक पत्र लिखा है। पत्र में परेश नाथ ने BOC (DAVP) के पैनल में शामिल कई अखबारों के आवेदन को निरस्त करने को लेकर आपत्ति जताई है।
इस पत्र में उन्होंने ‘BOC’ की ओर से जनवरी में जारी की गई एडवाइजरी को लेकर चिंता जताई है। इस एजवाइजरी में बताया गया है कि 5594 अखबारों के आवेदन को निरस्त कर दिया है। इसके पीछे के कारणों पर भी चिता जताते हुए कहा गया है कि ऐसे सवालो के जवाब मांगे जा रहे हैं जो पत्रकारिता के उसूलों के खिलाफ है। उनका कहना है कि इस कदम से देश में प्रेस की आजादी खत्म हो जाएगी।
addComments
Post a Comment