डॉ.संजय दानी द्वारा...

डॉ.संजय दानी द्वारा रचित उपन्यास पंछीवाला का विमोचन



 रायपुर छत्‍तीसगढ़


      संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने आई.एम.ए. भवन दुर्ग में हिंदी साहित्य अकादमी दुर्ग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में डॉ संजय दानी द्वारा रचित उपन्यास पंछीवाला का विमोचन किया। संसदीय कार्य मंत्री चौबे ने कहा कि इस उपन्यास में छत्तीसगढ़ी का पुट है।


हमारी सरकार राज्य की पहचान संस्कृति बोली भाषा को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। ऐसे समय इस उपन्यास में छत्तीसगढ़ी भाषा का समावेश किया जाना सचमुच अच्छी पहल है। उन्होंने पंछी वाला उपन्यास की रचना के लिए डॉक्टर संजय दानी को शुभकामनाएं दी।


Comments