राम नगर वॉर्ड के इलाकों में फॉगिंग : आप कार्यकर्ता, रामनगर वॉर्ड
नई दिल्ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 3 जून को बल्लीमारान विधानसभा के विधायक एवं दिल्ली सरकार में खाद्य मंत्री इमरान हुसैन के आदेश पर मनोनीत पार्षद व डिप्टी चेयरमैन धर्मेन्द्र मावर की अगुवाई में राम नगर वॉर्ड की आम आदमी पार्टी टीम के कार्यकर्ताओं द्वारा राम नगर वॉर्ड के कई इलाके में फागिंग की गई। जिसमें गली सुभाष समोसे वाली , अमर पूरी, भूरे बाबा मंदिर वाली गली, मुकेश राशन वाले के आस पास की गलीयों में, गली केले वाली, गली अखाड़े वाली , प्रधान चौक, गली हनुमान मंदिर आदि इलाकों में फॉगिंग का कार्य सुचारू रूप से जारी रहा।
क्षेत्रीय लोगों व आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जानकारी में बताया कि जो काम क्षेत्रीय निगम पार्षद का है वह काम जनता के हित में कर रहे हैं। आगे जानकारी में बताया की हम सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मंत्री इमरान हुसैन जी के आदेश अनुसार और मनोनीत पार्षद, धर्मेंद्र कुमार मावर जी की अगुवाई में जनहित में कर रहे है और करते रहेंगे। साथ ही साथ क्षेत्र में नारा दिया की आप के सेवक आप की सेवा में सदैव तत्पर।
addComments
Post a Comment