लाजपत नगर वार्ड...

लाजपत नगर वार्ड में निरंतर जारी रहेगी सफाई व्यवस्था: आप मंडल अध्यक्ष

"पब्लिक की शताब्दी" मिडिया टीम की सूचना का असर

खुशबू, संवाददाता।

दक्षिणी दिल्ली। जंगपुरा विधानसभा, लाजपत नगर वार्ड के विजय कैंप इलाके  में रोड और गलियां गंदगी से भरी है वहां पर गंदगी होने का कारण सफाई का ना होना और कचरे के डब्बे का ना होना बताया गया है वेंकेट जिन की शॉप विजय कैंप में ही है ने हमारे संवाददाता को सूचना व जानकारी देते हुए बताया कि विजय कैंप में गंदगी की समस्या हमेशा बनी रहती है यहां पर सफाई नहीं की जाती।

स्थानीय लोगों ने बताया यहाँ कई बार शिकायत करने के बावजूद यहां पर इस समस्या का कोई निवारण नहीं किया गया। वेंकेट समेत वहां के क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि यहां पर कूड़ा कचरा डालने के लिए कचरे के डब्बे तक नहीं लगवाए गए और काफी समय से गंदे कचरे को भी वहां से नहीं हटाया गया । जोकि हम सभी स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है अतः हम सभी क्षेत्र निवासियों का सरकार से अनुरोध है कि कृपया इस गंदगी की समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।

पब्लिक की शताब्दी हिंदी समाचार पत्र की टीम नें इस क्षेत्र के में बढ़ रही गंदगी पर लाजपत नगर वॉर्ड के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सफाई इंस्पेक्टर जवाहर सिंह से सम्पर्क किया और इलाके में हो रही गंदगी की समस्या से अवगत कराया।

सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी के लाजपत नगर वॉर्ड के अध्यक्ष प्रिंस अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष राजकुमार नें अपने समर्थकों सहित क्षेत्र में दौरा किया। और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए विभागों से संपर्क किया परिणाम यह रहा की क्षेत्र में अब स्वच्छ वातावरण माहौल है।

साथ ही आम आदमी पार्टी से मंडल अध्यक्ष राजकुमार नें "पब्लिक की शताब्दी" मीडिया टीम और क्षेत्रीयनिवासियों से कहा की मेरे मंडल में कोई भी समस्या आये तो आप में कोई भी मुझे सूचना दें सकते है। समस्या कोई भी हो उसके समाधान के लिए जो प्रयास होगा वह में और मेरी टीम पूरा करेंगे और इस इलाके में अब से सफाई व्यवस्था पर निगरानी रहेगी एवं प्रत्येक दिन विजय कैंप के सभी इलाकों में सफाई विभाग द्वारा निरंतर सफाई के प्रयास जारी रहेंगे।

Comments