दक्षिणी दिल्ली में मेगा जॉब...

दक्षिणी दिल्ली में मेगा जॉब मेला का आयोजन



कुलवंत कौर, संवाददाता

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय जिला प्रशासन एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, दक्षिणी जिला के द्वारा मेगा जॉब मेला का आयोजन गार्गी स्कूल ग्रीन पार्क के प्रांगण मे किया गया। जिसमे सैकड़ो युवाओ ने भाग लिया।

जॉब मेला मे अनेक कम्पनियों ने और एजेंसीज ने युवाओ को अनेक जॉब प्रदान करने हेतु साक्षात्कार लिया और योग्य उम्मीदवारों को उनके अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया गया।  डीएम डॉ अंकित चक्रवर्ती ने रोजगार मेले का उद्घाटन करते हुए गत वर्ष कोरोना के कारण हजारों लोगों की नोकरी चली गई वही रोजगार पर भी असर पड़ा है। इसी के मद्देनज़र ऐसे मेलों में  युवाओ को अवसर मिलता है। यह मेला सेकड़ों  युवाओ के लिए सुनहरा अवसर है, उन्होंने  बताया कि  ऐसे मेले और भी लगते रहेंगे।

जॉब्स मेले का आयोजन एसडीएम निधि सिरोही व सिटी मिशन मैनेजर रुकमणी के नेतृत्व में किया गया । इसमें आईटी, मल्टीनेशनल, इन्डस्ट्री, एक्पोर्टर ,स्टार्टअप आदि कम्पनियों ने अपने स्टाल लगाये।

Comments