बेटी की पाठशाला...

 बेटी की पाठशाला में दीपावली का उत्सव मनाया गया : अनुज भाटी

नई दिल्ली : बेटी फॉउंडेशन की ओर से आईआईटी में बेटी की पाठशाला में दिवाली का अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसमें बच्चों ने रंगोली बनाई बच्चों को गिफ्ट भी दिए बच्चों ने एक ऐसा अनुभव साझा किया जो बेसहारा गरीब के बच्चों में नजर नही आता, बच्चे सड़क पर ही रहते हैं सड़क पर ही खाते हैं सड़क पर ही पीते हैं सोते भी हैं। बेटी फाउंडेशन के संचालक अनुज भाटी ने बताया कि बहुत से लोग इन्हें स्ट्रीट चिल्ड्रन से ज्यादा कुछ नही समझते परंतु इनको भी जीने का अधिकार है।

भाटी ने बताया कि बच्चे रास्ते पर ही खाते पीते और रहते है।हम बेटी फॉउंडेशन के माध्यम से यहाँ बेटी की पाठशाला पिछले 1 साल से आईआईटी के फ्लाईओवर के नीचे चला रहे है। जिसमें गरीब व पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा दी जाती है।

बेटी फाउंडेशन की मुहिम गरीब बेसहारा तबके के बच्चों को आगे बढ़ाना है। हम गत कई महीनों से कनॉट प्लेस दिल्ली के  प्राचीन हनुमान मंदिर पर भी एक पाठशाला चला रहे है। वहां पर भी कई  बच्चे हैं जिनको मुफ्त शिक्षा , खाना आदि दिया जाता है। अनुज भाटी का कहना है कि हम इन बच्चों के चेहरे पर खुशी मुस्कान लाना चाहते है।

अमृत महोत्सव में बेसहारा बच्चो ने बनाई आकर्षक रंगोली

बच्चो को मिठाइयों के साथ कपड़े बांटे गए अलग-अलग गिफ्ट दिए गए बच्चों ने रंगोली बनाकर दिए जलाकर अपना टैलेंट दिखाया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण आशा कनौजिया व शैलजा डालमिया व सोनम राठी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे बच्चों को मोटिवेट किया व कई गणमान्य जिसमे पंकज कुमार, दिव्या कुमार, भूपेंद्र खटाना, नरेंद्र पवार, सोनू कुमार, मोना गिल्ड जी मौजूद रहे अनिल कुमार ने बच्चों को रंगोली बनाना सिखाया और सभी टीचर्स भी मौजूद रहे। आगामी 2 नवंबर को हनुमान मंदिर के बच्चों के साथ भी दीपावली का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा।

Comments