"कलिंगा भारती फाउंडेशन" द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव, कार्यक्रम का आयोजन
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है जो प्रगतिशील भारत के 75 साल एवं लोगों को संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए है। यह महोत्सव भारत के लोगों को समर्पित है, जिन्होंने न केवल भारत को अपनी विकासवादी यात्रा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि उनके भीतर प्रधानमंत्री मोदी के भारत 2.0 को सक्रिय करने के दृष्टिकोण को सक्षम करने की शक्ति और क्षमता भी है, जो आत्मनिर्भरता की भावना से प्रेरित है।
आजादी का अमृत महोत्सव भारत की सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचान के बारे में प्रगतिशील है। "आज़ादी का अमृत महोत्सव" की आधिकारिक यात्रा 12 मार्च, 2021 को शुरू होती है, जो हमारी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75 सप्ताह की उलटी गिनती शुरू करती है और 15 अगस्त, 2023 को एक वर्ष के बाद समाप्त होगी।
इसी महोत्सव के अंतर्गत दिल्ली एनसीआर तथा भारत में कार्यरत अग्रणी सामाजिक "संस्था कलिंगा भारती फाउंडेशन" द्वारा विगत 7 नवंबर, रविवार को नई दिल्ली स्थित श्री सत्य साई इंटरनेशनल ऑडोटोरियम में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वी जन्म जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था | कोरोना योद्धाओ तथा स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया था | मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती का योगदान रहा। मुख्य अतिथि द्वारा संस्था के अध्यक्ष श्री अक्षय कुमार सामल एवं सामजसेवी श्री उमाकांत जैन जी को कोरोना काल में अतुलनीय योगदान हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं कोरोना योद्धा की उपाधि से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था से जुड़े देश विदेश से लगभन 50 कार्यकर्ताओं एवं 30 संस्थाओ का सम्मान भी किया गया | इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के एडिशनल महानिदेशक श्री पी के मिश्रा, आयकर विभाग के पूर्व मुख्य कमिश्नर आई.एफ.एस. एवं पूर्व एम्बेसडर डॉ अमरेंद्र खटुआ, कलिंगा भारती फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार श्री एन मिश्रा, डॉ संजीव पाटजोशी, आए पी एस, पंचायत राज्य मंत्रालय, विशिष्ट समाजसेवी श्री शंकर पाटीदार तथा कलिंगा भारती फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यछ एवं ओडिशा मो परिवार के दिल्ली एनसीआर जोन के नोडल अधिकारी इंजीनियर अक्षय कुमार सामल अतिथि के रूप में उपस्थित थे | यह जानकारी कलिंगा भारती फाउंडेशन के कन्वेनर श्री उमाकांत जैन जी द्वारा मीडिया को प्राप्त हुई |
इस अवसर पर कोरोना काल में अपनों को खोने वाले कुछ जरूरतमंद परिवारों को संस्था के माध्यम से मुख्य अतिथि द्वारा पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान कराई गई | कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था | इस कार्यकम में वर्चुअल माध्यम से देश विदेश से विभिन्न समुदाय के कार्यकर्ता जुड़े हुए थे | कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से प्रेरित कार्यक्रम जैसे 'शहीदों को सलाम' के माध्यम से सभी को प्रेरणा प्राप्त हुई| इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन ऑइल कारपोरेशन एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सहयोग से हुआ |
इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्य के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन श्री मती हेमलता गुप्ता एवं श्री श्रीमंत विश्वाल द्वारा किया गया | टेक्निकल सपोर्ट में शुभ्रजीत साई एवं संतोष ठाकुर का योगदान रहा | कार्यक्रम के आयोजन में श्री संग्राम कुमार पाणिग्रही, बिजॉय कुमार मिश्रा, रवि नारायण साहू, संजय बेहेरा, अधिवक्ता गौतम दास, निरंजन त्रिपाठी, सुधांशु पाढ़ी, अनिल कुमार जैन, सौरभ तिवारी, प्रियरंजन कुमार, संजय वर्मा आदि कार्यकर्ताओ का योगदान रहा | सभा का समापन फाउंडेशन के इंटरनेशनल कोऑर्डिनेटर श्री संजय दास द्वारा किया गया |
addComments
Post a Comment