करोल बाग जोन...

 करोल बाग जोन के वर्क्स विभाग एवं उद्यान विभाग ने सूखा पेड़ हटाया और नया पेड़ लगाया : जेई, अशोक शर्मा  

 पब्लिक की शताब्दी 

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम, करोल बाग वार्ड के डबल स्टोरी क्वार्टर मोतिया खान में एक सूखे पेड़ की समस्या काफी समय से चल रही थी जहां पर क्षेत्रीय निवासियों ने सूखा पेड़ हटाकर नया पेड़ लगाने की मांग रखी थी जिस पर पब्लिक की शताब्दी टीम ने काफी प्रयास किए मेंटेनेंस डिपार्टमेंट और हॉर्टिकल्चर (उद्यान विभाग ) से संपर्क किया एवं क्षेत्रीय निवासियों की समस्या से अवगत कराया। उत्तरी दिल्ली नगर निगम करोल बाग जोन के करोल बाग वॉर्ड के कनिष्ठ अभियंता श्री अशोक शर्मा एवं उद्यान विभाग के सेक्शन अधिकारी रविंदर गंगवार ने आदेश जारी किए एवं जेसीबी से पुराने सूखे पेड़ को हटवाया, वर्क्स विभाग  एवं उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत करते हुए नया पेड़ लगाया।

आज दिनांक 25 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को करोल बाग वार्ड में स्वच्छ दिल्ली स्वच्छ भारत के तहत उद्यान विभाग और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने मिलकर क्षेत्रीय निवासियों की मांग पर नया पेड़ लगाया। उद्यान विभाग द्वारा सेफ्टी के मद्देनजर यहां पर ट्री गार्ड भी लगाया गया। यहां पर क्षेत्रीय निवासियों ने खुशी जाहिर  करते हुए पब्लिक की शताब्दी हिंदी समाचार पत्र की टीम को धन्यवाद भी कहा।

पब्लिक की शताब्दी हिंदी समाचार पत्र की टीम आप सभी को सूचित करता है किसी भी प्रकार की समस्या हो वह हमें संपर्क करें उसके समस्या के निवारण के लिए जो भी उचित कदम होंगे उठाए जाएंगे एवं क्षेत्रीय निवासियों एवं आम जनता की जो भी समस्याएं हैं वह संबंधित प्रशासन तक समय-समय पर पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगें, साथ ही साथ उनके निवारण के लिए प्रयासरत रहेंगे।



Comments