गांजा तस्कर दबोचे, केला के ट्रक में छुपा कर आंध्र प्रदेश से जा रहे थे मुरैना, भिंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
जितेंद्र सिंह, संवाददाता
मध्य प्रदेश । मध्य प्रदेश के चंबल संभाग, भिंड के मालनपुर थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से दस क्विंटल गांजा को पकड़ा। गांजे का ट्रक आंध्रप्रदेश के विजय बाड़ा से आ रहा था जोकि रिठौरा, शनिचरा के रास्ते मुरैना जा रहा था। मालनपुर के पास पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक को जब खाली कराया गया, उसमे दो करोड़ कीमत का गांजा मिला जिसे पुलिस नें ट्रक सहित जब्त किया। पुलिस ने पांच लोगों पर गांजा तस्करी का केस दर्ज कर लिया है।
मुखबिर से मिली सूचना
मिली जानकारी के अनुसार भिंड पुलिस के साइबर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि ट्रक क्रमांक MP 6HC1067 से भारी मात्रा में गांजा आ रहा है। गांजा से भरा ट्रक मालनपुर होते हुए रिठौरा, शनिचरा के रास्ते मुरैना जाएगा। भिंड पुलिस ने गांजा का ट्रक पकड़ने के लिए पिछले तीन रातों से सतर्क थी। दिन - रात मालनपुर पुलिस और साइवर सेल प्रभारी सिंह गश्त कर रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मालनपुर के औद्योगिक क्षेत्र से शनिचरा के रास्ते पर जाने वाले ट्रक को रोका। ट्रक में संदीप शर्मा ने स्वयं को फल व्यापारी बताया और मुरैना जाने की बात कही। पुलिस ने जब ट्रक को खाली कराया ट्रक में 13 टन केला और एक टन यानी एक हजार (10 क्विंटल) किलो गांजे के बोरे लोड़ मिले। पुलिस ने ट्रक से 39 बोरे गांजे के पकड़े। पुलिस ने गांजा तस्करी के मुख्य आरोप संदीप शर्मा, ट्रक चालक मुकेश शर्मा, हेल्पर अजय दांगी, संदीप के दो मित्र जाबिद खान और गोलू खान को पकड़ लिया। पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। गांजा तस्करी में पुलिस ट्रक मालिक पर भी एफआइआर दर्ज की है। वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की गई।
अंतरराज्यीय गांजा तस्करों पर भिंड पुलिस को अमेजॉन के बाद यह दूसरी बढ़ी सफलता मिली है
बता दें की पिछले महीने भिंड पुलिस ने अमेजॉन ई-कॉमर्स कंपनी के माध्यम से गांजे की तस्करी को पकड़ा था। शातिर बदमाश आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम से गांजा की ऑनलाइन तस्करी कर रहे थे। यह दूसरी कार्रवाई ट्रक पर हुई है। आरोपी ट्रक से एक टन गांजा लेकर मुरैना जा रहे थे। मुरैना से गांजे को पूरे जिले, धौलपुर, ग्वालियर और भिंड में बेचा जाना था।
addComments
Post a Comment