महिलाओं के लिए सही कौशल विकसित करना ही वास्तविक सशक्तिकरण: भाटी
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। स्ट्रीट और स्लम में रहने वाली महिलाओं के लिए सही कौशल विकसित करना ही वास्तविक सशक्तिकरण है। ऐसी महिलाओं का सहयोग कर हम एक बेहतर समाज के निर्माण में भागीदार बन सकते हैं। यह कहना है बेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुज भाटी का। बता दें कि संस्था की ओर से शनिवार को आईआईटी ट्रैफिक सिग्नल पर महिलाओं व बेटियों के लिए सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया गया। सिलाई केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि देविका लहरी और सीमा एस ओझा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद बेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुज भाटी ने कहा कि इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है। वहीं, बेटी फाउंडेशन की उपाध्यक्ष पंकज कुमारी ने इन महिलाओं व बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस सिलाई केंद्र का आरंभ सचिव स्निग्धा ने इन सभी महिलाओं व बच्चियों को एक साथ जोड़ कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभा अग्रवाल, सूरज कुमार, सुनील ओझा, अनिल कुमार, प्रोफेसर सुदेश गोगिया, सुनीता व समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment