नियम कानून...

 नियम कानून ताक पर रख खुली वार्ड 79S में शराब की दुकान

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दक्षिणी दिल्ली। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी नियम कानूनों को ताक पर रख खुल गया शराब का ठेका। मिक्स लेंड यूज़ सड़क पर, कैसे दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने दिया ट्रेड लाइसेंस, बताया जाता है कि इस ठेके में भाजपा के किसी बढे नेता का आशीर्वाद प्राप्त है, तभी न तो किसी भाजपा के पार्षद और ना पदाधिकारी व नेताओ ने विरोध किया । क्या भाजपा और कॉंग्रेस का शराब नीति के खिलाफ प्रदर्शन व विरोध करना एक दिखावा है।

ठेके आवंटन में पूरी तरह नियम व कायदों की धज्जियां उड़ाई गई है केजरीवाल के भृष्ट अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर रिहायसी क्षेत्रों में ठेके आवंटित किये है हाल ही में 19/553 डीडीए फ्लैट्स मदनगीर में एक ठेका खोला है अब यह सरकार कितनी भृष्ट है आप इसी से अंदाजा लगा लीजीये की यह एक डीडीए फ्लैट्स गली नम्बर 19 है जो कि मिक्स लेंड यूज में आती है जिसके ग्राउंड फ्लोर पर आप कमर्शियल एक्टिविटी कर सकते है लेकिन 1st व अन्य फ्लोर रियाहसी रहैंगे जंहा आस पास लोग रह रहे है व दूसरी और डीडीए फ्लैट्स का साइज 15*25 ft है जोकि टोटल 375 sq ft बनता है इस तरह दोनों ही नियमो की धज्जियां उड़ाई गई है साथ मे ही एक जच्चा बच्चा केंद हॉस्पिटल भी है जो सिर्फ दो फ्लैट्स आगे है। 

Comments