ऑड-ईवन हो या वीकेंड कर्फ्यू, बाजारों से रौनक गायब : रमेश खन्ना
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। कोविड़ के बढ़ते प्रकोप से जहाँ पूरा देश सहमा हुआ है ,वहीँ, दिल्ली के बाजारों में ऑड-ईवन के तहत मार्किट खोलना और बन्द करना इसके बाद वीकेंड शनिवार व रविवार को पूर्णतः कर्फ्यू,बन्द के कारण सभी दुकानदार सकते में है, उनका मानना है कि गत दो वर्षों से पहले ही बड़ी कठिन परिस्थितियों से गुजरे है ।
कोरोना संक्रमण बढ़ने से ,सरकार ने कढ़े नियम लागू करने का एलान किया जिसमें पूरी दिल्ली में लॉकडाउन वीकेंड , शनिवार और रविवार को लगाने के ऐलान से मार्किट के दुकानदारों ने कड़ी प्रतिकिर्या जाहिर की है । राजौरी गार्डन ट्रेडर्स मार्किट एसोशियसन के अध्यक्ष रमेश खन्ना ने दिल्ली के सभी बड़े बाजरो के नुमाइंदों के साथ मिलकर एक प्रेसवार्ता में अपना दुख जताते हुए सरकार से मांग की है कि या तो ऑड-ईवन के नियम बन्द हो या फिर शनिवार रविवार को लगने वाला पूर्णतः लॉकडाउन। जिसमे सभी बाजरो को बंद करने का आदेश दिल्ली आपदा प्रबंधन, और दिल्ली सरकार ने दिया है इसमे से किसी एक आदेश को वापसी किया जाना चाहिये, जिससे दुकानदारों को राहत मिलेगी।
रमेश खन्ना का कहना है कि हमें अपने बच्चे भी पालने है, कर्मचारियों की तनखा, बिजली का बिल, जीएसटी, हाउस टैक्स, बैंक का लोन, ऐसे कई खर्चे है जिन्हें हमें हर हाल में निकालने पड़ते हैं , केवल 10 दिन की दुकानदारी से क्या किया जा सकता है, उनका कहना है कि सरकार पाबंदियां तो लगा रही है लेकिन हमारा ध्यान नही है सरकार को राजस्व भी हमारे कारण मिलता है, खन्ना का मानना है कि अगर सरकार ऐसी कोई भी पाबंदियां लगती है तो पहले मार्केट वालो के प्रतिनिधीयों से भी सलाह की जानी चाहिए। कश्मीरी गेट मार्केट एसोसिएशन के उमेश सेठ ने कहा कि पिछले लॉकडाउन में हमें लोन रिपयमेंट मे थोड़ी राहत केंद्र सरकार की और से मिली थी, आज जिस तरह से कारोबार चौपट हो रहा इससे हम सभी को काफी कठिनाइयों का सामना पिछले दो सालों से करना पड़ रहा है।
दिल्ली सरकार सें हमारी मांगे है कि या तो लॉकडाउन, वीकेंड कर्फ्यू न लगाएं या फिर ऑड-ईवन को बंद कर मार्केट वालो को राहत दी जाए, वहीँ हमे बिजली के फिक्स चार्ज, और बिलो से राहत दी जाये। सेठ ने आरोप लगाया कि बसों , और मेट्रो में पूरी तरह भर कर चलाने की अनुमति है, राजनीतिक रैलियां की जा रही है। रात्रि कर्फ्यू लगाने से कोई फायदा नही होता नजर आता, दुकानों को रात 8 बजे से पहले ही बंद करने का आदेश दिया गया है। इस कारण बाजारों में लोडिंग अनलोडिंग में भी परेशानी हो रही है जिससे दुकानदारों का माल समय पर नही पहुँच रहा है। इस कारण हमको और भी काफी परेशानियां हो रही है। इस मौके पर दिल्ली के कई बड़े बाजरो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment