उत्तरी बाहरी दिल्ली...

 उत्तरी बाहरी दिल्ली की तीसरी रिंग रोड के निर्माण में बाधा डालने का आरोप

नई दिल्ली : दिल्ली की तीसरी रिंग रोड के निर्माण में कई तरह से पहले ही रुकावटो के कारण काम में बाधा  आती  रही है ,वही आरडब्लूए पूण्ठ खुर्द बरवाला के निवासियों के द्वारा यहाँ करीब 6500 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा  भूमाफिया, पूर्व पार्षद और डीडीए के भ्रष्ट अधिकारियों पर कब्जे ओर मिलीभगत से बाधा डालने का आरोप लगाया है।  इस मामल में पार्षद अंजू अमन आरडब्लूए अध्यक्ष मांगे राम ,रणधीर सिंह, मास्टर शिवनारायन अन्य निवासियों ने आरोप लगाया है कि, इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता एवं डीडीए उपाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता से भी हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई गई है।

उत्तरी बाहरी दिल्ली की आनंद विहार कालोनी (पूठ खुर्द) आरडब्ल्यूए के प्रधान मांगे राम, ने बताया की 100 मीटर चौड़ी अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर 2) को गांव बरवाला के पास सीधे निकालने के बजाए मोड़ देने का प्रयास किया जा रहा है। उनका आरोप हैं कि 100 मीटर चौड़ी अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर-2) सन 2004 में सीधी थी और डीडीए ने इसका नक्शा भी बनाया था। लेकिन भूमाफिया व अन्यो ने डीडीए अधिकारियों के साथ मिलकर यहाँ बसे करीब 28 गरीब लोगों के मकान भी तुड़वा दिए।

उन्होंने एक मत से मांग की है कि यहाँ से भूमाफियाओं के कब्जे से डीडीए अपनी भूमि अधिग्रहण कर बनने वाले 100 मीटर तीसरे रिंग रोड को सीधा बनवाया जाये जैसाकि पहले से ही मास्टर प्लान 2021 में दिशा निर्देश दिए गये है। सन 2004 से यह मामला सरकारों के संज्ञान में है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही होती नजर नही आ रही , वही सरकार को भी भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है।

Comments