एमसीडी...

एमसीडी से परेशान हो कर चुनावी मैदान में सोनम देवानंद शौकीन

अनिल अरोड़ा 

दिल्ली । राजधानी दिल्ली के दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली नजफगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाला दिचाऊ वॉर्ड हॉट वॉर्ड में से एक बना हुआ है । और इसका सीधा सा कारण यह है कि यहां पर प्रत्याशियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब दिचाऊँ गांव की एक और प्रत्याशी सोनम देवानंद शौकीन ने अब चुनावी ताल ठोक दिया है। उन्होंने एक बड़ी  जनसभा का आयोजन करते हुए मीडिया को संबोधित कर यह बताया कि इस बार वह दिचाऊँ वार्ड की नगर निगम चुनाव के प्रत्याशी बनेंगे।

इस खास मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए सोनम देवानंद शौकीन ने कहा कि इस बार दिचाऊँ वार्ड  का चुनाव त्रिकोणीय होगा जिसका सीधा सा कारण यह है कि दिचाऊ गांव का अपार जनसमर्थन सोनम देवानंद शौकीन के साथ है। क्योंकि गांव ने तमाम जनप्रतिनिधियों को देख लिया है इस बार वह एक ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करेंगे जो प्रत्याशी स्वच्छ छवि का होगा । यही कारण है कि सोनम देवानंद शौकीन उसमें सर्वोपरि है। आज शुक्रवार 25 फरवरी को मीडिया को संबोधित करते हुए आनंद शौकीन ने कहा कि हम चुनाव जनता की सेवा करने के लिए लड़ रहे है।

Comments