फेस्टा...

फेस्टा के परमजीत सिंह पम्मा चेयरमैन नियुक्त

राकेश यादव निर्वाचित अध्यक्ष चुने गए

कुलवंत कौर 

नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी की घोषणा की गई श्री मनोहर लाल कुमार जी की मृत्यु के बाद चेयरमैन की पोस्ट खाली थी जिसमें तीन नाम प्रमुख में थे श्री चमन लाल मारवाह, पवन कुमार व परमजीत सिंह पम्मा श्री चमन लाल मारवाह व प्रकाश महिंदरू को पैटर्न नियुक्त किया गया जबकि पवन कुमार को काविनर नियुक्त किया गया चेयरमैन के लिए परमजीत सिंह पम्मा की घोषणा की गई वाइस चेयरमैन पवन खंडेलवाल, राजकुमार सपरा को नियुक्त किया गया वही प्रधान के चुनाव की घोषणा की गई थी जिसकी नॉमिनेशन भरने की तिथि 8 मार्च शाम 5 बजे तक थी और 9 मार्च को चुनाव होना था मगर किसी भी सदस्य ने वर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार यादव के खिलाफ फार्म नहीं भरा इसलिए निर्वाचित चुन लिए गए फिर राकेश यादव ने सब का धन्यवाद करते हुए अपनी टीम की घोषणा की जिसमें कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, रोशन लाल आनंद वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह छाबड़ा, राजकुमार गुप्ता, राकेश महाजन, भाई शाकिर हुसैन, राजीव छाबड़ा, सुरेंद्र महिंदरू, सुरेंद्र भारती नियुक्त हुए।

महासचिव में रजिंदर शर्मा, सुधीर जैन, कमल कुमार, सतपाल सिंह मंगा, कोषाध्यक्ष- राज सचदेवा, उपकोषाध्यक्ष- आशीष, गोपाल ग्रोवर, मुकेश अग्रवाल, संगठन मंत्री कन्हैयालाल रघवानी नियुक्त हुए।

राकेश यादव ने बताया एडिक्शन ऑफ सदर बाजार एसोसिएशन में 83 एसोसिएशन शामिल है इस पर सदर बाजार पुलिस स्टेशन बाड़ा हिंदू राव और नबी करीम तक की मार्केट में शामिल हैं यादव ने बताया कि युवाओं को विभिन्न उच्च पदों पर प्रमुख स्थान के साथ-साथ अनुभवी लोगों को साथ में रखा गया है। यहां तक कि महिलाओं को भी इस बार साथ में जोड़ा गया है। इस अवसर पर चुने गए सभी पदकार्यों का स्वागत किया गया।

उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, अर्थिका चावला, अनिल सहगल, अनिल गुप्ता राखी वाले, अशोक मग्गो, भारत भूषण गोगिया, दीपक मित्तल, हरजीत सिंह छाबड़ा, कमल कुमार गुप्ता, किशन चंद्र रवेल, रमेश सचदेवा, राजेश अरोड़ा, संजय बंसल, संजय अग्रवाल, सुभाष दुआ, रमेश भंडारी, विकास गुप्ता, विजय घई, नरेश ढींगरा, मनोज, हुकमचंद नाकरा, सुरेश जैन, श्यामसुंदर गोयल, वरिंदर चावला, नवीन, सुभाष पारेख, विजय अब्रोलो बनाए गए हैं।

सचिव में श्यामसुंदर रस्तोगी, तरलोचन सिंह,आमिर खान, दिलीप सचदेवा,श्रवण कुमार रोहरा,विपिन चौधरी, डीके ढींगरा, आदर्श कुमार, गुलशन खुराना को नियुक्त किया।

Comments