ओरा...

ओरा की ब्राइडल ज्वैलरी, अभिनेत्री एली अवराम की बनी पहली पसंद

कुलवंत कौर 

नई दिल्ली। ओरा ज्वेलरी एक जाना पहचाना नाम है, सन 1880  से महिलाओं की, खास कर शादियों के सुनहरे अवसर पर दुल्हनों के लिए आकर्षक अद्भुत  नए नए डिजाइनों, जिसमें जड़ाऊ,कसीदाकारी,नक्काशी,मोतियों,डायमंड, सिल्वर, गोल्ड, व अन्य तरह की ज्वैलरी को खास पहचान दी है उनकी पहली पसंद बन गया है। दिल्ली के यमुना पार प्रीत विहार,विकास मार्ग पर एक भव्य शोरूम खोला है। यह ओरा ज्वैलर्स का 10वां स्टोर होगा।

ओरा ज्वैलर्स के नए शोरूम के उद्घाटन के मौके पर पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम ने बताया की, मुझे बहुत शौक है ज्वैलरी पहने का, ओर मेरी पहली पसंद ओरा के विभिन्न डिजाइनों को जिस तरह,  बनाया जाता है, हर वर्ग,की भी पहली पसंद बन गया है, उन्होंने बताया की  हर मौसम का मिला जुला असर हमारे ऊपर पड़ता है, वही उसी तरह ज्वैलरी भी पहननी चाहिए,उसको ध्यान में रखते हुए ओरा हर तरह से रिसर्च कर ज्वैलरी के डिजाइनों को तैयार करता है। यमुना पार के  प्रीतविहार में खुला दसवां भव्य शोरूम  सभी वर्गो को उचित डिजाइन हाल मार्क्स ज्वैलरी के साथ मिलेंगे। इसकी मुझे बेहद खुशी है।

ओरा के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपू मेहता ने बताया कि हमारा बहुत पुराना कारोबार है ज्वैलरी का,हमको खुशी है की हमने अपने ग्राहकों को हमेशा उच्च क्वालिटी के गहने प्रस्तुत किए है।हमारा प्रीत विहार  में दसवां भव्य शोरूम खुला है और देश भर में ,59 शोरूम खोले जा चुके है,हम पैन इंडिया की तरह ही डिजाइन तैयार करते है।,उन्होंने बताया की हम एक ही छत  के नीचे ग्रहाको को सर्वश्रेष्ठ खरीदारी का अनुभव प्रदान करते है।ओरा के लिए दिल्ली एक महत्वपूर्ण बाजार रहा है,नए शोरूम को खोलने का हमारा मकसद वैश्विक छेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना, वहीं ग्रहाको के लिए एक शानदार अनुभव प्रदान करना।

Comments