दिल्ली...

दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने जा रहा है विंडरजी इंडिया 2022 व्यापार मेला और सम्मेलन

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। आज ग्रीन और सस्टेनेबल एनर्जी की हमको ज्यादा जरूरत है,भारत में कई तरह से इसको बड़ावा देने के लिए सरकार के अलावा कॉरपोरेट व इंडस्ट्रीज में सोलर अन्य पवार जनरेट करने के लिए बदावा दिया जा रहा है, नए इनोवेशन को लेकर दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने जा रहा विंडरजी इंडिया 2022 एक मेगा विंड एनर्जी ट्रेड फेयर और सम्मेलन है।

विंडरजी इंडिया 2022 चौथा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला और सम्मेलन 27-29 अप्रैल, 2022, प्रगति मैदान में लगेगा । जिसे स्वच्छ ऊर्जा के लिए तीव्र माइग्रेशन और पवन ऊर्जा इको सिस्टम को बढ़ाने के राष्ट्रीय संकल्प पर विचार-विमर्श करने हेतु संगठित किया जा रहा है। तीन दिन का यह मेगा विंड एनर्जी कार्यक्रम 27-29 अप्रैल 2022 तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा और इसका उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा के लिए तीव्र माइग्रेशन की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता (कमिटमेंट) को पूरा करने पर सभी का ध्यान केंद्रित करना है, जिसमें पवन ऊर्जा का मुद्दा प्रमुख है।

भारत सरकार के विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के माननीय कैबिनेट मंत्री  आर के सिंह, रसायन और उर्वरक मंत्रालय और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में राज्य मंत्री -भगवंत खुबा तथा डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन, अन्य कई हस्तियों और उद्योग जगत के दिग्गजों संग इस उच्च स्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगें। इस समारोह में 150 से अधिक कंपनियां अपने उत्पाद, समाधान और प्रौद्योगिकी कौशल का प्रदर्शन करेंगी। जिसका लाभ समारोह में उपस्थित सभी लोग लाभ उठा सकते हैं।विंदरजी इंडिया 2022, इवेंट 3 दिवसीय में बिजनेस चर्चा, विचार-विमर्श क आलावा स्टार्टअप ,स्टैंडअप में काम कर रहे युवाओं को एक सुनहरा अवसर मिलेगा।विंडरजी इंडिया 2022, पवन ऊर्जा का पार्टनर देश- डेनमार्क एम्बेसी द्वारा समर्थन प्राप्त है।

Comments