ट्रैफिक सुधार के लिए सख़्ती बढ़ाई जाएगी : इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार
पब्लिक की शताब्दी
नई दिल्ली। जानकारी में आया है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक सर्कलों में काफी फेरबदल किया गया है। कई जिलों के ट्रैफिक सर्कलों को बढ़ाया भी गया है। वहीँ मध्य जिला दिल्ली के पहाड़गंज ट्रैफिक सर्कल में ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है। पहाड़गंज ट्रैफिक सर्कल में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए, पब्लिक की शताब्दी हिंदी समाचार पत्र द्वारा पहाड़गंज ट्रैफिक इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार से संपर्क किया एवं कई गैर कानूनी ट्रैफिक गतिविधियों से अवगत कराया। टीआई विश्वजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की पहाड़गंज ट्रैफिक सर्कल के सभी जेडओ को सख्त निर्देश दिये है कि क्षेत्र में ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन किया जाए एवं वाहन चालको से ट्रैफिक नियमों का पालन कराया जाए। नो एंट्री में आने वाली गाड़ियां और नो पार्किंग जोन में लगने वाली गाड़ियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
मध्य जिला दिल्ली, ट्रैफिक सर्कल, पहाड़ गंज के क्षेत्र संत निरंकारी स्कूल के आस पास बढ़ती ट्रैफिक समस्या
ट्रैफिक इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार ने आगे जानकारी में बताया कि क्षेत्र में वह स्वयं भी राउंड पर होते हैं और 31 मई को भी वह स्वयं पहाड़ गंज के RG कॉम्प्लेक्स और संत निरंकारी स्कूल के आस पास में उनके द्वारा स्वयं सैकड़ों गाड़ियों के चालान किए गए है और बताया की आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
टीआई विश्वजीत कुमार ने आगे कहा कि क्षेत्र में वह समय समय पर राउंड लगा रहे हैं और जहां पर ट्रैफिक की समस्या बढ़ रही है या ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की जा रही है उन जगहों व इलाकों को चिन्हित कर संबंधित जेडओ या स्वयं के द्वारा सख्ती से वाहनों पर ट्रैफिक नियम अनुसार कार्यवाही अमल में ला रहे। उन्होंने आगे बताया की कई ऐसे दुकानदार एवं ट्रांसपोर्टर हैं जो सड़कों और फुटपाथ पर अपना सामान बिखेरे रहते हैं परंतु ट्रैफिक नियम वाहनों पर ही लागू किया जा सकता है दुकानदारों और ट्रांसपोर्टरों पर कार्यवाही करने की जिम्मेदारी सिविक एजेंसियों की है जिसमें डीडीए, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागों को भी क्षेत्र में बढ़ रहे अतिक्रमण पर भी कार्यवाही करनी होगी इन अतिक्रमण करने वालों की वजह से भी यातायात अवरुद्ध होते है जिसके लिए हम डीडीए, एमसीडी और पीडब्ल्यूडी को पत्र भी भेजेंगे क्यूंकि केवल ट्रैफिक पुलिस वाहनों पर कार्यवाही कर सकती है जो हम रोजाना कर भी रहे है अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्यवाही हो तों इलाकों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकता है।
addComments
Post a Comment