बीएमडब्लू...

बीएमडब्लू ने गुरुग्राम में अपनी नई सिंगमेंट स्पोर्ट मोटरबाइक की लॉन्च 

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

गुरुग्राम। बेहतरीन मोटरसाइकिल निर्माता बीएमडब्लू ने अपने नए मॉडल G 310RR,भव्य रूप में अपने बीएमडब्लू  ग्रुप ट्रेनिंग सेंटर साउथर्स पेरीफेरिय रोड,सेक्टर 75 गुरग्राम में लॉन्च की।इन।मौके पर जबरजस्त ट्रेंड्स मोटरबेकर्स ने अपने करतब दिखाए वही, फेशनजगत से भी जाने माने लोग उपस्थित रहे।शानदार लुक,बेहतर ग्रीप्स,जानदार बॉडी,आकर्षक डिजाइन,और युवाओं की पहली पसंद बन गई हैं।बीएमडब्लू बाइक्स।

मार्कोस मुल्लर्स जैंबर्स रीजनल हेड  एशिया-चाइना पेसिफिक्स एंड अफ्रीका, ने बताया की भारत में अपार संभावना है, खास कर युवा वर्ग से हम ज्यादा उपेक्षित है,नए सिंगमेंट्स,में हमारी बीएमडब्लू=जी 310आरआर किफायती शानदार लुक, पूरी तरह मेक इन इंडिया निर्मित है,हमने अपने कार सिंगमेंट से अनुभव किया है, कि भारत में उभरता युवा वर्ग नई नई जानकारियां भी संजोता है, हमने अपनी लॉन्च की गई बाइक में ,जबरजस्त ब्रेक ग्रीप्स, डिफरेंस कलर,डबल सिलेंडर, चौड़े टायर,जानदार स्पीड,सुपर बाइक की रेंज में बी एम डबलू जी 310=आरआर लोगो को पसंद आएगी।

विक्रम पाहवा, प्रेसिडेंट - बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया,  ट्रेनिंग सेंटर गुरुग्राम ने बताया कि भारत में स्पोर्ट बाईक की मांग बढ़ती जा रही है, कई कंपनियां हमारे कॉम्पिटिशन में है लेकिन हमने अपनी अलग पहचान बनाई है, हमने कार निर्माण में भी महारत है। उन्होंने बताया कि किफायती स्पोर्ट्स मोटरसाइकल लॉच करने में बहुत खुशी हो रही है, दोनो बाइक ,G 310RR, G 310GS पुरी तरह भारत निर्मित - स्पोर्टबायक रिवाइज फाइदर्स है। इनकी कीमत 2.85लाख और स्टाइलिश स्पोर्ट 2.99लाख कीमत है, यह केवल दो कलर्स ब्लैक और वाइट में उपलब्ध हैं।

Comments