दीपक कैलाश हस्पताल...

दीपक कैलाश हस्पताल में, होगा गरीबों का भी मुफ्त इलाज : डा कार्तिक शर्मा

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा के पास आधुनिक तकनीकि से भरपूर दीपक कैलाश हॉस्पिटल आज जनता को समर्पित कर दिया गया। दीपक कैलाश हस्पताल, पूर्वी दिल्ली के लाखो लोगो को स्वास्थ लाभ देगा,वही अच्छा,सुगम,सभी बीमारियों का एक छत पर इलाज होना संभव हो पाया है।दीपक कैलाश हॉस्पिटल और कैलाश हॉस्पिटल समूह के संस्थापक सांसद डॉ. महेश शर्मा जी के अथक प्रयासों से, यह कहना था दीपक मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष एसएम गर्ग का।गर्ग दीपक मैमोरियल ट्रस्ट, कैलाश दीपक हस्पताल में अहम सहयोगी है।

गर्ग ने बताया की हमारी सोच थी की यमुना पार में एक आधुनिक तकनीकि से भरपूर हस्पताल हो जो सभी वर्गो के इलाज के लिए सक्षम हो, आज जनता को समर्पित किया गया। उन्होंने बताया की आज हमने पहले 150 बेड से शुरू किया है जैसे जैसे मांग होगी हमारी कोशिश है, 500 बिस्तर का हस्पताल बनाना, उन्होंने बताया कि स्वास्थ,चिकित्सा आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही है। वही सभी सुविधाए एक ही छत के नीचे आधुनिक सुविधाओं,मेडिकल डिवाइस, एम आर आई, इंगेनिया प्रोवाइडर,नीदरलैंड,,लंदन,और अमेरिका जैसे देशों में निर्मित आधुनिक तकनीकि की मेडिकल कंपोनेंट हस्पताल में उपलब्ध हैं।

डॉ. कार्तिक शर्मा ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वालो का इलाज भी उसी तरह से होगा जैसे महंगा इलाज करवाने वाले मरीजों का होता है।ऑपरेशन थियेटर की 24घंटे सुविधा होगी, हर तरह के टेस्ट,आसानी से होंगे, मुफ्त मेडिकल सुविधा में एंबुलेंस सुविधा मरीजों को मुफ्त मिलेगी,हमारा उद्देश्य है कि ऑर्गन डोनेशन को बड़ावा दिया जाए। हमारे हस्पताल में ऑर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा होगी, हस्पताल में 1000 क्षमता  का ऑक्सीजन प्लांट जो एलजी इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी के द्वारा उपलब्ध करवाया गया है, जो 24 घंटे उपबंध होगी, उन्होंने बताया कि हमने करोना में ऑक्सीजन की समस्या को देखा है।

इस मौके पर भारी संख्या में आम लोगो के साथ जाने माने व्यक्तियो में सांसद डा हर्ष वर्धन, गौतम गंभीर, मनोज तिवारी,रामनिवास गोयल विधान सभा अध्यक्ष दिल्ली,विधायक ओम शर्मा,पूर्व विधायक नसीब सिंह, डा नरेंद्र नाथ,नसीब सिंह,ओर मोहन ए बिष्ट,आदि उपस्थित रहे।

Comments