दक्षिणी जिला मजिस्ट्रेट का आह्वान हर घर लहराए तिरंगा मनाएं आजादी का अमृत महोत्सव
कुलवंत कौर, संवाददाता
दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मोनिका प्रियदर्शनी आईएएस, ने कार्यालय में सभी स्टाफ, सेल्फ हेल्प ग्रुप, एवम अधिकारियों के साथ मिलकर कार्यालय में तिरंगा समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मोनिका प्रियदर्शनी ने की एवं सभी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सन्देश दिया की राष्ट्रीय झंडा हमारे देश का गौरव है इसे हर घर फहराना है और सभी को प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है। उन्होंने सभी से कहा हर घर तक झंडा पहुंच जाना चाहिए 15 अगस्त से पहले जिससे सभी अपने अपने घरों, कार्यालयों, दुकानों पर तिरंगा लगा सके। अतिरिक्त जिला अधिकारी प्रियंका कुमारी ने भी महिलाओं को सन्देश देकर उनका हौसला बढ़ाया और आजादी के अमृत महोत्सव को एक बड़े स्तर पर मनाने के लिए आह्वान किया ।
जिला अधिकारी कार्यालय का सारा माहौल भारत माता की जय के साथ कुंज उठा सभी सदस्यों ने झंडा फहरा कर और देशभक्ति गानों पर डांस करके अपनी खुशी जाहिर की, वहीं इस अवसर पर शशि पाल : एसडीएम महरौली, मुकेश कुमार : एसडीएम होसखास एवं राकेश सिंघल : एसडीएम साकेत के साथ स्थानीय स्तर पर एनयूएलएम मिशन के साथ काम कर रही 50सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाऐं भी उपस्थित रही। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शहरी मिशन आजीविका मिशन के द्वारा निर्धारित मैनेजर रुक्मणि की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें डीएलएफ, सेलेक्ट सिटी व एमजीएफ माल का सहयोग भी रहा।
addComments
Post a Comment