दिल्ली में मिसेज इंडिया गैलेक्सी का ग्रांड फिनाले संपन्न
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। ब्यूटी पीजेंट शो मिसेज इंडिया गैलेक्सी २०२२ का ग्रांड फिनाले यहां बेला माउंडे होटल में कल देर शाम संपन्न हुआ ।पूरे देश से ऑनलाइन ऑडिशन के माध्यम से 30,000 आवेदकों में से 60 विवाहित महिलाओं को फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया था। लगभग 2 महीने तक ग्रूमिंग और ट्रेनिंग सेशन ऑनलाइन हुए। पेजेंट सप्ताह में रैंप वॉक, मंच पर उपस्थिति, आत्मविश्वास निर्माण, पोषण, मेकओवर पर गहन प्रशिक्षण सत्र शामिल थे।
इस विशाल कार्यक्रम में अभिनेता निर्माता सौरभ रॉय, अभिनेता सनी सचदेवा, सेलिब्रिटी पोषण विशेषज्ञ डॉ वरुण कात्याल, बॉलीवुड गायक शंकर साहनी, मिसेज यूनिवर्स अरब एशिया 2016 अनुपमा शर्मा, मिसेज यूनिवर्स 2019 III अमिता पांडा जैसी जानी मानी हस्तियां शामिल थे। आयोजन के विजेता दो आयु वर्गों में थे -क्लासिक श्रेणी जिसमे विजेता - डॉ. सैयदा अफशां,फर्स्ट रनर अप - सारिका पोटनिस सेकेंड रनर अप - कल्पना हंसेपी,स्वर्ण श्रेणी -विजेता - रुचिका जेसवानी फर्स्ट रनर अप - डॉ रोमीता त्रेहान व सेकेंड रनर अप- नुपुर सहगल विजेता बनी।
इस अवसर पर गिन्नी कपूर, मिसेज इंडिया गैलेक्सी के निदेशक सह मुख्य सलाहकार ने कहा -भारतीय महिलाओं में काफी संभावनाएं हैं और अगर उन्हें सही प्रशिक्षण और एक्सपोजर दिया जाए तो वे बड़ी ऊंचाईयां हासिल कर सकती हैं।साथ ही उपलब्धि हासिल करने वाले ये महिलाएं आगे की यात्रा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
addComments
Post a Comment