माननीय सांसद रमेश बिधूड़ी...

माननीय सांसद रमेश बिधूड़ी ने गरीब विधवा बहनों के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रदान की छात्रवृत्ति  

कुलवंत कौर, संवाददाता 

राजधानी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू सेवा पखवाड़े के पाॅंचवे दिन अपने संसदीय क्षेत्र दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन शिव मन्दिर धमर्शाला में क्षेत्र की गरीब विधवा बहनों के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई में आथिर्क सहायता हेतु छात्रवृति वितरण कायर्क्रम का आयोजन करवाया।

इस दौरान रमेश बिधूड़ी ने भारत सरकार के उपक्रम, संस्थाओं व सावर्जनिक क्षेत्र में संचालित कंपनियों के काॅपोर्रेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर) फंड से कुल 49 छात्र-छात्राओं को उनकी शिक्षा में सहायता हेतु 5100-5100 रूपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में चेक द्वारा प्रदान की। इस अवसर पर बिधूड़ी ने कहा कि पितृविहीन गरीब मेधावी छात्र जो कि आथिर्क कारणों के चलते सही प्रकार से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते उन बच्चों के लिए यह छात्रवृत्ति उनकी शिक्षा सम्बंधी गतिविधियों में सहायक होगी।

इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री बलबीर (बल्ली), जिला उपाध्यक्ष श्री रामनिवास भड़ाना, पूवर् निगम पाषर्दा श्रीमती पूनम भाटी सहित श्री मनीष बिधूड़ी, श्री विजय सहगल, श्री विरेन्द्र महाराज, श्री विरेन्द्र नागर, श्री अरूण बैसला, श्री संजय रैक्सवाल, श्री अमित चैधरी एवं क्षेत्र के सम्मानित निवासी उपस्थित थे।

Comments