सनशाइन क्रिकेट एकेडमी ने दूसरा मैच भी जीता
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। चौथा एसडीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 (सुपर डिविजन प्रीमियर लीग)यह इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच, खेला गया। सनशाइन क्रिकेट एकेडमी और 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया ! यह मैच डी एन क्रिकेट ग्राउंड नजफगढ़ मैं खेला गया ! टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी बैटिंग कुछ खास नहीं कर पाए मात्र 76 रन पर टीम ढेर हुई !जिसमें बैटिंग करते हुए पंकज चिल्लर ने 19 रन बनाए 35 बॉल पर और मनीष ने 13 रन बनाए ,वरम जैन ने 10 रन बनाए 36 बॉल पर और साथ में अभिषेक पांडे ने 7 रन बनाए !बॉलिंग करने उतरी सनशाइन क्रिकेट एकेडमी बॉलिंग करते हुए अंशुल कलालिया ने 4 ओवर में 2 मेडन ओवर डाले और 3 रन देकर तीन विकेट चटकाए और साथ में प्रांजल बिष्ट 3 ओवर में 11 रन दिए और 2 विकेट लिए साथ में अमरीश झा अच्छी बॉलिंग करते हुए 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट उड़ाए वही मोनू खान और अमन शर्मा ने एक-एक विकेट लिए।
सन साइन क्रिकेट एकेडमी बैटिंग करने उतरी उन्होंने 13 ओवर मैं 3 विकेट खोकर 80 रन बनाए और यह लक्ष्य पूरा किया! जिसमें बैटिंग करते हुए प्रांजल सिंह 18 रन बनाए 2 चौके और एक छक्का लगाकर और नेतिक यादव 16 रन बनाए 3 चौके लगाकर, कुंवर साहनी ने 14 रन बनाए एक चौका और एक छक्का लगाकर वही अंशु विराट 12 रन बनाए एक चौका लगाकर बॉलिंग करते हुए। 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ने अभिषेक पांडे और पंकज चिल्लर वह मनीष ने एक एक विकेट ली। मगर सन साइन क्रिकेट एकेडमी को जीत से नहीं रोक पाए और यह मैच सनशाइन क्रिकेट एकेडमी ने 7 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच बने अंशुल कलालिया और ,फाइटर ऑफ द मैच बने पंकज चिल्लर , चॉइस ऑफ अवार्ड बने मनीष और मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर बने अमरीश झा इस प्रकार सनशाइन क्रिकेट एकेडमी ने अपना दूसरा मैच भी जीता!
addComments
Post a Comment