उपराष्टपति ने किया 'सेवा परमो धर्म:' पुस्तक का विमोचन
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। विगत सप्ताहंत संत ईश्वर सम्मान से जुड़े प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्पति माननीय जगदीप धनखड़ जी से मुलाक़ात कर संत ईश्वर सम्मान से सम्मानित सौ संत साधको की गौरव गाथा पर आधारित पुस्तक " सेवा परमो धर्म:" का विमोचन किया। इस अवसर पर संत ईश्वर फाउंडेशन की महासचिव सुश्री वृंदा खन्ना, पुस्तक के प्रकाशक प्रभात कुमार, वरिष्ठ संस्कृति कर्मी जीतेन्द्र मेहता, वरिष्ठ पत्रकार सूर्य सेमवाल भी उपस्थित थे।
addComments
Post a Comment