पुलिस फैमली...

पुलिस फैमली वेलफेयर का वार्षिक खेल समारोह का हुआ समापन

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस फेमिली वेलफेयर संस्था का वार्षिक खेल उत्सव डा अंबेडकर स्टेडियम में 31जनवरी से 2फरवरी तक खेला गया उसका समापन 4फरवरी को स्टेडियम में कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती ऋतु अरोरा, अध्यक्ष पुलिस फैमिली वेलफेयर   रही।

मुख्य अथिति क्रिकेटर सुरेश रैना, पहलवान दीपक पूनिया, पुलिस आयुक्त संजय अरोरा, स्पेशल सीपी आर एस करिश्नय्या, संजय कुमार, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मणि भूषण, राजीव कुमार, ओएनजीसी से वी पी सिंह और मयंक तहलान वरिष्ठ अधिकारी रहे। वही श्रीमती प्रीति सिंह, गीता पाठक, ज्योति चहल व अन्य पुलिस अधिकारों भी उपस्थित रहे।

श्रीमती ऋतु अरोरा ने बताया कि पुलिस के स्टाफ को काम के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।घर में महिलाएं अक्सर अकेली रहती है, उनके परिवारों को पारिवारिक माहौल मिले एक दूसरे का दुख सुख बाट सके,वही कुछ रोजगार के साथ बच्चों को खेल कूद में भी बड़ावा मिले इस लिए इस की शुरुआत की गई आज संस्था केवल दिल्ली पुलिस के लिए ही नहीं अन्य जरूरत मंदो के लिए भी  सेवा  के कार्य कर रही हैं। वार्षिक खेल उत्सव में एथलीट्स, बैडमिंटन, शूटिंग, कब्बड्डी, कुश्ती, बास्केटबाल, फुटबाल और क्रिकेट आदि की प्रतियोगिता आयोजित की गई। कूल 603 खिलाड़ियों में 105 मेडल,  21गोल्ड, 14सिल्वर, 11ब्रोंज जितने वालों को दिए गए थे।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस वेलफेयर बहुत अच्छा काम कर रही है,पुलिस परिवार काफी कठिन परिस्थिति में रहता है, संस्था के माध्यम से उन्हें काफी सुविधाए उपलब्ध रहती हैं। सेवा के माध्यम से हो या खेलों के माध्यम से ,उन्होंने बताया कि खेल महोत्सव में जीते हुए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए हर संभव मदद का वादा किया।

सुरेश रैना ने पुलिस संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि खेलों को हर स्तर पर बड़ावा देना हमारा कर्तव्य है। दीपक पूनिया ने सभी का धन्यवाद करते हुए खिलाड़ियों को बधाई देकर कहा कि उन्हें देश के लिए खेलों में ऊंचा मुकाम बनाना है। जीते हुए खिलाड़ियों, व टीम को 11हजार रूपए, उपविजेता को 7 हजार, ट्राफी, शील्ड,  प्रसंशा पत्र भी दिए गए।

Comments