जांच एजेंसी...

सिसोदिया जांच एजेंसी को बताएं कि शराब माफिया 144 करोड़ क्यों माफ किया : रमेश बिधूड़ी

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आप नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर जारी ब्यानबाजी को लेकर दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि रविवार से ही आम आदमी पार्टी के नेता एक ही ‌स्क्रिप्ट को पढ़े जा रहे हैं। सिसोदिया आबकारी मंत्री भी थे और आबकारी घोटाले के चलते ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है, वह शिक्षा मंत्री भले ही हैं, लेकिन शिक्षा की बात अभी नहीं की जा रही है।

देश की स्वतंत्र जांच एजेंसी ने उन्हें घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है तो आखिर वह क्यों नहीं बता रहे हैं कि शराब पर दो फीसद कमीशन से बढ़ाकर 12 फीसद क्यों किया गया। सिसोदिया बताएं कि 144 करोड़ रुपया शराब माफिया का माफ क्यों किया गया, सरकार को चूना क्यों लगाया गया। उनसे क्या संबंध थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एनओसी नहीं दिए जाने पर 30 करोड़ रुपया एक शराब ठेकेदार को लौटा दिए गए, जबकि नियम अनुसार अनुबंध टूटने पर सुरक्षा राशि जमा की जानी थी।

Comments