पैंथर्स पार्टी का 42 वां स्थापना दिवस पूरे भारत में धूमधाम से मनाया : खोसला
कुलवंत कौर
नई दिल्ली। शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी के शहीदी दिवस पर प्रो. भीम सिंह द्वारा गठित नेशनल पैंथर्स पार्टी का 42 वां स्थापना दिवस कश्मीर से कन्याकुमारी तक धूमधाम से मनाया गया जम्मू में डोगरा हॉल में हजारों की संख्या में पैंथर्स पार्टी के जनसैलाब ने उपस्थिति दर्ज की। अध्यक्ष पीके गंजू, महासचिव अनीता ठाकुर, हकीकत सिंह को दिखा दिया, भीम सिंह द्वारा लगाए पौधे का परिणाम। दिल्ली में भी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष - राजीव जोली खोसला, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष - अनिल शर्मा के सानिध्य में बड़े धूमधाम से मनाया प्रो. भीम सिंह के मृत्यु के बाद पहला स्थापना दिवस आया था दिल्ली में मौजूद रहे अंतरराष्ट्रीय जादूगर सरदार जितेंद्र सिंह बब्बर जिन्होंने प्रो. भीम सिंह की मुहिम, न्याय अधिकार की जंग का पूरा साथ देने का वादा किया।
स्थापना दिवस पर मौजूद सभी ने भारत की जनता से निवेदन किया कि अपने आंखों के लिए पैंथर्स पार्टी का साथ दें बिहार में कार्यक्रम तूफान सिंह और गौरव, उत्तर प्रदेश में भाई अकबर हरियाणा में भारत भूषण और चंद्र मोहन, पंजाब में जीत कुमार, रामराज, पूनम तमिलनाडु में नरेश अंबेडकर, जयपुर में शाहिद खान ने सर्वप्रथम स्वर्गीय भीम सिंह को श्रद्धांजलि दी। दिल्ली में उपस्थित पहली महिला ऑटो चालक दिल्ली महासचिव सुनीता चौधरी, नई दिल्ली अध्यक्ष छतर सिंह, महासचिव प्रितपाल, प्रो. साहब के पुराने साथी मजदूर नेता स्वर्ण सिंह यादव, सचिव एजे राजन, और सचिव प्रेम सिंह, रोशन, विनय कुमार, सुरेश, महफूज खान अंतरराष्ट्रीय मॉडल हितेश शर्मा जिन्होंने भगत सिंह सोलो एक्ट प्रस्तुत किया। खोसला ने आए हुए सभी पैंथर्स का स्वागत किया व प्रो. भीम सिंह की मुहिम पर चलने का संकल्प दिलाया *प्रोफेसर भीम सिंह अमर रहे, अमर रहे, अमर रहे*।
addComments
Post a Comment