नेहरू युवक केंद्र उतरी जिला, युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित
कुलवंत कौर, संवाददाता
उतरी दिल्ली। देशवासी आज़ादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए नेहरु युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 01 से 31 मार्च, 2023 तक देशभर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों (सीबीओ ) के माध्यम से युवा संवाद – भारत @ 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नेहरु युवा केन्द्र, जिला उत्तरी दिल्ली में भी युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। माननीय प्रधानमंत्री की कल्पना को साकार रूप देने के लिए इन कार्यक्रमों को जिले के बिभिन्न समुदाय आधारित संगठनो (सीबीओ) से सहयोग और समर्थन के साथ जिला स्तर पर आयोजित करने की योजना है। यह पंचप्राणों से अनुसार देश के भविष्य पर सकारात्मक संवाद उत्पन करने के लिए जिला नेहरु युवा केन्द्रों के साथ हाथ मिलायगे।
इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ तथा गणमान्य व्यक्ति पंच प्रण पर चर्चा करेंगें और युवा प्रतिभागियों का प्रश्नोत्तर सत्र भी होगा। गैर राजनैतिक, गैर-पक्षपातपूर्ण इतिहास और युवा संवाद कार्यक्रम का सञ्चालन करने के लिए प्रयाप्त संगठनात्मक ताकत वाले सी बी ओ आवेदन कर सकते है। कार्यक्रम का आयोजन के लिए प्रत्येक जिले से अधिकतम 03 सीबीओ का चयन किया जायेगा। मापदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक सीबीओ, नेहरु युवा केंद्र के जिला कार्यालय से प्राप्त निर्धारित आवेदन प्रपत्र में दिनांक 14.03.2023 तक अपने आवेदन जमा कर सकते है। अन्य जानकारी उतरी जिला कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।
addComments
Post a Comment