अम्बेडकर जयंती...

रामनगर विस्तार में घूमधाम से मनाई गयी अम्बेडकर जयंती : रविन्द्र कुमार 

संवाददाता 

पूर्वी दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा इलाके के रामनगर विस्तार में बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जन्मदिन केक काटकर बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में खीर, जूस, मिठाई ओर केले बांटे गए। कार्यक्रम आयोजक समिति के रविन्द्र कुमार ने बताया बाबा साहब की 132वीं जयंती के मौके पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। आगे बताया की बाबा साहब दबे कुचले समाज के मसीहा है उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए कार्य किये है और देश के सविधान निर्माता रहे है। इस मौके पर सहयोगी छत्तर पाल, भॅवर सिंह, विजय कुमार, श्याम सुंदर, सतेंदर कुमार, शलेंदर, दीपक, विनय, नरेश भी उपस्थित रहे।

Comments