भारत मे शहरी केन्द्रो का हो रहा है एक्टिव एवं शेयर्ड मोबिलिटी की ओर पलायन : ओ.एम.आई.
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। ओएमआई फाउंडेशन की ईज़ ऑफ मूविंग इंडैक्स - इंडिया रिपोर्ट 2022 का विमोचन कुणाल कुमार, आईएएस, ज्वाईंट सेक्रेटरी एवं मिशन डायरेक्टर, स्मार्ट सिटीज़ मिशन और शोंबी शार्प, भारत में यूएन रेज़िडेंट कोऑर्डिनेटर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। एक विस्तृत मोबिलिटी इंडैक्स का विकास करने के लिए उन्होंने ओएमआई फाउंडेशन टीम की सराहना की। इस इंडैक्स में कम्युटर की चेतनता को समाहित कर एक्टिव और शेयर्ड मोबिलिटी विकल्पों पर रोशनी डाली जाती है।
ईज़ ऑफ मूविंग इंडैक्स (ईओएमआई)- इंडिया रिपोर्ट 2022 भारत के सबसे बड़े सर्वे पर आधारित है, जिसमें 50,488 उत्तरदाताओं, 220 एफजीडी फोकस ग्रुप सामूहिक वार्ता प्रतिभागियों और सरकार एवं अन्य स्रोतों से प्राप्त डेटा का उपयोग किया गया है। यह विस्तृत सर्वे इन शहरों में विभिन्न स्थानों पर ऑन-ग्राउंड किया गया, इसमें 100 से ज्यादा सब-इंडीकेटर बताए गए हैं, जो 9 पैरामीटर्स पर 41 इंटीकेटर्स में बंटे हुए हैं। ईओएमआई में उपलब्धता और समावेशन के पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसमें ‘‘मोबिलिटी फॉर ऑल’’ की जरूरत पर बल देते हुए कहा गया है कि एक वाईब्रैंट एक्टिव एवं शेयर्ड मोबिलिटी के परिवेश के लिए यह एक मुख्य पहलू है।
ईओएमआई 2022 की रिपोर्ट में सामने आया है कि एक्टिव एवं शेयर्ड मोबिलिटी को अपनाने की सबसे ज्यादा संभावनाएं कोच्चि में हैं,वही हर राज्यों का अलग अलग समावेशी मोबिलिटी परिवेश है।ओएमआई फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी और चीन में भारत के पूर्व एम्बेसडर, गौतम बंबावले ने कहा, ‘‘शहरी केंद्र भारत में आर्थिक वृद्धि के चालक हैं, और मोबिलिटी नागरिकों को अपनी पूरी क्षमता तक पहुँचने में समर्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 10 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने की ओर भारत के सफर के लिए एक सस्टेनेबल, समावेशी और प्रभावशाली मोबिलिटी सिस्टम बहुत जरूरी है।’’
ओएमआई फाउंडेशन के ट्रस्टी, हरीश अबिचंदानी ने कहा, ‘‘एक्टिव और शेयर्ड मोबिलिटी के विकल्प सस्टेनेबल मोबिलिटी संभव बनाने के लिए मुख्य तत्व हैं, इनके साथ मिलकर टेक्नॉलॉजिकल इनोवेशन में भारतीय शहरों में आवागमन के परिदृश्य को बदलने की सामर्थ्य है।’’ ओएमआई फाउंडेशन के एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, एश्वर्य रमन ने कहा, ‘‘ईज़ ऑफ मूविंग इंडैक्स - इंडिया रिपोर्ट, 2022 नीतिनिर्माताओं का सहयोग करने के लिए ओएमआई फाउंडेशन का अद्वितीय प्रयास है। ईओएमआई ने 2018 से 2022 कि रिपोर्ट मे दर्शाया गया की मोबिलिटी ट्रांसपोर्ट मे बहुत बड़ा बदलाव आया हैं।
‘‘ईज़ ऑफ मूविंग इंडैक्स, 2022’’ के अन्य मुख्य अवलोकन् मे ट्विन सिटी पुणे और पिंपरी चिंचवाड 2022 में ईज़ ऑफ मूविंग में सबसे ऊपर रहे, जिसके बाद मुंबई और कोयम्बटूर का स्थान रहा। बताया गया कि मुंबईवासी प्रतिमाह परिवहन पर सबसे कम खर्च करने वालों में हैं,अहमदाबाद में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की ओर सबसे ज्यादा उत्सुकता दर्ज हुई। हमने इसमे महिलाओ और ट्रांस/नॉन-बाईनरी के बीच जन परिवहन का उपयोग पर भी ध्यान दिया। सबसे ज्यादा भारत में साईक्लिंग का सबसे अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर चेन्नई में था।
addComments
Post a Comment