श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय संगीत विभाग द्वारा आयोजन
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय संगीत विभाग ने IQAC के तत्वाधान में MEET THE ARTIST शृंखला के तहत पंडित चेतन जोशी जी को महाविद्यालय में आमंत्रित किया। संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित पंडित चेतन जोशी जी ने संगीत से जुड़े विभिन्न विषयों पर बातचीत की एवं अपना मंत्रमुग्ध कर देने वाला बाँसुरी वादन प्रस्तुत किया साथ ही अमूल कुमार झा ने तबले पर संगत किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संगीत विभाग एवं संगीतिका सोसाइटी की छात्राओं ने राग बसंत और बहार में पारम्परिक बंदिशें प्रस्तुत की।
इस अवसर पर संगीत विभाग की डॉ. श्रुति कालरा, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. गतिकृष्ण नायक एवं डॉ. माँ अमृत दिशा के साथ डॉ. शुभा सिन्हा, डॉ. मीनू गेरा, डॉ. रेणु अग्रवाल और डॉ. नीलम गोयल ने भी प्रस्तुति में अपना योगदान दिया।
addComments
Post a Comment