'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत निकाली गई कलश यात्रा
कुलवंत कौर, संवाददाता
राजधानी दिल्ली। माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत युवा केंद्र दक्षिण पूर्व दिल्ली जिला और उप जिला मैजिस्ट्रेट डिफेंस कॉलोनी के संयुक्त संयोजन में ब्लॉक स्तरीय कलश यात्रा का आयोजन लाजपत नगर दक्षिण पूर्व दिल्ली में किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत "मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन" थीम के तहत देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले वीरों को याद करके किया गया तथा ब्लॉक के घरों से कलश में मिट्टी और चावल इक्कठा किया गया, मशहूर सूफी गायक मोहसिन जफर निजामी ने अपने सूफी संगीत से लोगों के बीच देशभक्ति की अलख जगाई और रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।
कार्यक्रम में श्री गौरव सैनी उप जिला मजिस्ट्रेट फ्रेंड्स कॉलोनी, श्री अर्जुन मारवा काउंसलर लाजपत नगर, लाजपत नगर मार्केट, CRPF के जवान, श्रीमती नीलू थदानी जिला युवा अधिकारी दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला, एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेंद्र, उपाध्यक्ष श्री विशाल सभरवाल, लीगल एडवाइजर श्री साहिल गुप्ता, मेंबर्स श्री संजीव गोसाई , श्रीमती सुल्ताना परवीन जी, लाडली फाउंडेशन, श्री वसीम सैफी, माइनोरिटी अध्यक्ष, और श्री अंकुश कपूर मेंबर लाडली रोड फाउंडेशन मौजूद रहे।
अवगत हो मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गांव से कलश में मिट्टी और चावल इक्ट्ठा किए गए इनको प्रत्येक जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एकात्रित किया गया, इसके आगे देश के इन 7500 ब्लॉक से एकत्रित कलश की मिट्टी व चावल से राष्ट्रिय स्तरीय पर अयोजित कार्यक्रम में अमृत वाटिका का निमार्ण किया जाएगा।
addComments
Post a Comment