भारतीय संविधान...

भारतीय संविधान एक जीवंत दस्तावेज़

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। नेहरू युवा केन्द्र दक्षिण दिल्ली जिला और युवा निर्माण संगठन यूथ क्लब के सहयोग से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित विद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्चन कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद करके किया गया, श्री विपिन कुमार मेहरा (अधिवक्ता दिल्ली उच्च न्यायालय) ने सभी को संविधान की उद्देशिका के साथ शपथ दिलाई और बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी बाबा साहेब के संबध में सभी छात्रों को संबोधित किया। छात्रों में संविधान के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति जागरूक करने के लिए निबंध लेखन और क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने बताया की इस प्रकार की पाठ्य सहगामी प्रक्रियाओं से छात्रों में नई बातें जानने के लिए उत्सुकता रहती है। कार्यक्रम में श्री साहू सिंह जी प्रधानाचार्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रबंध समिति के सदस्य श्री शंकरलाल मीना जी, श्री हनुमान मीना जी एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्री खुशाल जी ने किया। अवगत हो संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ॰ भीमराव अंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 से संविधान दिवस मनाया गया। संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया। गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में खुशाल, अभिषेक, रमज़ान, सुमित, मुदस्सिर, शिवानी, प्राची, करिश्मा, कार्तिका, जीया, राज, अंकित, रोहन और चिराग का विशेष योगदान रहा।

Comments