प्रवेश वर्मा सांसद...

प्रवेश वर्मा सांसद जी के 47वे जन्मदिन पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के माननीय सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के 47वे जन्मदिन पर आज 7नवंबर , उनके निवास स्थान विंदसोर पैलेस पर सैकड़ों सुभचंतको,कार्यकर्ताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लंबी उम्र का कामना की,कम्यूनिटी कमेटी के अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह ने अपने साथ सैकड़ों समर्थको के साथ उन्हें उनके निवास पर प्रवेश वर्मा के नाम पर केक भी कटवाया, उन्होंने कहा कि हमारे लोकप्रिय सांसद जिन्होंने जनता के बीच रहकर जनता के कई काम किए हैं,प्रवेश वर्मा जी ने हर कार्यकर्ता का ख्याल रखा, जिस तरह से उन्हें इस बार भारी मतों से जितवाया है ,आने वाले लोक सभा चुनावों में भी हमने उनको लाखो वोटों से जितवाने का परण लिया है, वर्मा जी हमारे ही नही प्रधान मंत्री जी के भी चहते हैं,मोदी जी के विकास कार्यों को आज सभी जगह चर्चा है ,जन जन के लोकप्रिय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भी हम अपील करते हैं कि उन्हे कोई मंत्री पद भी दिया जाएं,जिससे पूरे देश में उनके कार्यों को सरहाना हो रही है ।

इंद्रजीत सिंह अध्यक्ष भगत सिंह सेवा संस्था ने भी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी दीर्घ आयु ,स्वास्थ्य ठीक रहे, ऐसी प्रार्थना करते हैं। जनता की सेवा दिन रात करते हैं,उन्हे जन सेवक के रूप में पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र को जानता मानती है प्यार करती है।

Comments