ऑड-ईवन निर्णय का व्यापारी करेंगे विरोध : परमजीत सिंह पम्मा
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फिर से ऑड-ईवन लागू करने का फैसला लिया है। 13 से 20 नवंबर तक दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्म्युले के तहत निजी चार पहिया चल सकेंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से बुलाई गई मीटिंग में यह फैसला हुआ है। फेस्टिवल सीजन के दौर में सरकार के निर्णय पर व्यापारी नेताओं ने आपत्ति जताई है। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स असोसिएशन (फेस्टा) के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि दिवाली के तुरंत बाद ऑड-ईवन लागू करने से पलूशन का समाधान नहीं होगा। इससे खरीदारों के साथ व्यापारियो को भी नुकसान होगा। वाहन चालक परेशान होंगे।
पम्मा ने कहा पल्ला छुड़ाने के लिए सरकार गुमराह कर रही है। ग्राहक बाजार नहीं आ पाएंगे, तो ई-कॉमर्स की ओर रुख करेंगे। क्या, सरकार ऑनलाइन कंपनी को बढ़ावा देना चाहती है। पम्मा ने कहा सदर बाजार में जगह-जगह सड़कों पर कूड़ा पड़ा है, ग्राहक इन पर चलकर आने को मजबूर हैं। इसकी समय पर सफाई नहीं हो रही साथ ही पंजाब और हरियाणा के खेतों में जलाई जा रही पराली के धुएं से दिल्ली का ऑड-ईवन का पालन प्रदूषण दूर करें दम घुट रहा है। इस पर सरकार को ठोस एक्शन लेना चाहिए।
पम्मा ने कहा दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा, साथ ही शादियों की खरीदारी के लिए लोगों को मार्केट आना जाना पड़ता है।। सड़कों पर पुलिस कर्मियों और आम जनता के झगड़े बढ़ेगे। मार्केट में भी पानी की बौछार करनी चाहिए।
addComments
Post a Comment