सेंट पीटर लाॅ...

सेंट पीटर लाॅ एकाडमी ने स्टूडेंट संग मनाया दिवाली मंगल मिलन समारोह

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। नॉर्थ दिल्ली में जुडिसरी के लिए मशहूर लाॅ एकाडमी मुखर्जी नगर स्थित सेंट पीटर लाॅ एकाडमी ने अपने यहाँ पढ़ने वाले स्टूडेंट, टीचर और संस्था प्रमुख एन्नी बिबु, अमल अब्राहम, रितेश कुमार, शिवकुमार शर्मा सहित तमाम टीचरों ने हार्षोउलास के साथ धूमधाम से गाने और मस्ती के साथ दिवाली मंगल मिलन कार्यक्रम मनाया गया. इस मौके पर देश के तमाम हिस्सों से आये छात्रों ने कहा कि इस इंस्टीट्युट में हम सभी को घर जैसा माहौल मिलता रहता है, देश में मनाये जाने वाले हर त्योहार पर सभी लोग इसी प्रकार से मिलजुल त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं और छात्र और टीचर का भेद मिटाकर हम सभी खूब इंजॉयय करते हैं।

वहीं इंस्टीट्युट प्रमुख अमल अब्राहम ने देशवासियों को दिवाली की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि वैसे तो दिल्ली में बहुत से लाॅ एकडमी चलाने वाले संस्थान मौजूद हैं लेकिन जैसा माहौल और पढाई हमारे इंस्टीट्युट में प्रदान किया जाता है वैसा शायद ही किसी संस्थान के द्वारा दिया जाता हो. हम लोग सभी स्टूडेंट के टेस्ट भाषा के हिसाब से तैयारी करवाते हैं। वहीं इंस्टीट्युट की डायरेक्टर एन्नी बीबु ने बताया कि मुखर्जी नगर में ऐसे तमाम इंस्टीट्युट मौजूद हैं जो बच्चो को अंधकार में रखकर अपने यहाँ पर एडमिशन करवा लेते हैं लेकिन पढाई जैसी करवानी चाहिए नहीं करवा पाते हैं, ऐसे में तैयारी कर रहे बच्चो का भविष्य अधर में लटक जाता है. जो कि मानवता के हिसाब से गलत है। वहीं संस्थान में अध्यापन कर रहे टीचर सौरभ गुप्ता ने कहा कि हिंदी माध्यम के स्टूडेंट के दिमाग में हमेशा ही एक प्रश्न रहता है कि जुडिसरि में सिर्फ इंग्लिश मीडियम के छात्रों का ही सेलेक्शन हो पाता है. इस भ्रांति को खत्म करते हुए हम लोग उनको हम संदेश देना चाहते हैं कि

 बता दें कि हिंदी मीडियम में भी बढ़िया रिजल्ट होता रहा है, इसका जीता जागता उदाहरण हमारे सेंट पीटर्स लाॅ एकाडेमी में गत वर्षो 60 प्रतिशत बच्चो ने सफलता हासिल की है. सेंट पीटर लाॅ एकाडमी में फ़िल्हाल देश भर के अनेक हिस्सों से 500 से अधिक स्टूडेंट अपनी जुडिसेरी की तैयारी कर रहे हैं. सभी तैयारी कर रहे बच्चे सेंट पीटर लाॅ एकाडमी की पढाई से पूरी तरह से सन्तुष्ट दिखे।

Comments