सैनिक इंक्लेव...

सैनिक इंक्लेव के RWA अध्यक्ष रविंदर दहिया पुनः निर्वाचित

कुलवंत कौर, संवाददाता 

पश्चिमी दिल्ली। नजफगढ़ इलाके के बाबा हरिदास थाने के अंतर्गत सैनिक एंक्लेव पार्ट 3 में RWA प्रेसिडेंट का चुनाव कॉलोनी के मुख्य एमसीडी पार्क में हुआ। इस दौरान कॉलोनी के लोगों और RWA सदस्यों ने पिछले 2 वर्ष से प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे रविंद्र दहिया को ही पुनः सर्व सम्मति से सैनिक एंक्लेव पार्ट 3 का प्रेसिडेंट चुना। इस दौरान कॉलोनी के सम्मानित लोगों के साथ-साथ RWA सदस्य रामाआशीष, कुलदीप, दीपक ठाकुर, संजीत, मनोज, कुलदीप आदि गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। नवनियुक्त रविंद्र दहिया ने कहा कि वो पूरी कॉलोनी के हर एक सदस्य का आभार व्यक्त करते हैं, कि लोगों ने इतना सम्मान और प्यार दिया। नवनियुक्त RWA प्रेसिडेंट दहिया ने कहा मैं पिछले 2 साल से कॉलोनीवासियों की निःस्वार्थ सेवा कर रहा हूं और आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा। 

उन्होंने कहा कि मेरा परिवार शुरू से ही समाज सेवा से जुड़ा रहा है,मेरी धर्मपत्नी सुषमा दहिया मेडिकल सेवा में कार्यरत और कोरोना काल के दौरान भी हमने अपने स्तर पर कॉलोनी के लोगों की भी सेवा की,जहां तक कॉलोनी के विकास की बात है तो अभी कॉलोनी में नाली के पानी के निकासी की गंभीर समस्या है और इसके लिए हमारी पूरी RWA लंबे समय से लड़ाई लड़ रही है और हमें उम्मीद है कॉलोनी के सभी निवासियों ने साथ दिया तो इस समस्या से भी हम जल्द पूरी कॉलोनी को निजात दिलवा देंगे,वही अन्य मूलभूत सुविधाओं को भीअधिकारियों,जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

Comments