सुप्रीम कोर्ट...

सुप्रीम कोर्ट परिसर में जल्द खुले अस्पताल

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय कौल के विदाई समारोह का मौका था, लेकिन इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुकुमार पटजोशी ने वकीलों से जुड़े एक बेहद महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के सामने उन्होंने सुप्रीम कोर्ट परिसर में एक अस्पताल के निर्माण की मांग की।

सुकुमार पटजोशी ने कहा कि रोजाना सुप्रीम कोर्ट में बड़ी तादाद में केस की सुनवाई के लिए वकील आते हैं। वकीलों के साथ अन्य लोग भी भारी संख्या में सुप्रीम कोर्ट आते हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट परिसर में एक अस्पताल के निर्माण की ज़रूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है। इससे वकीलों के साथ-साथ उन तमाम लोगों को भी फायदा होगा जो किसी न किसी काम के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट आते हैं।

सुकुमार पटजोशी ने कहा कि चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस कौल ये दोनों हमारे ज्यूडिशियल सिस्टम के आधारभूत संरचना के विजनरी आर्किटेक्ट हैं। दिल्ली हाई कोर्ट परिसर के साथ मेडिटेशन सेंटर, आर्बिट्रेशन सेंटर और मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सुविधा हमारे देश के न्यायिक व्यवस्था में जस्टिस कौल के उल्लेखनीय योगदान को साबित करता है। लिहाजा इससे बेहतर कोई और मौका नहीं हो सकता। इसलिए मैंने सुप्रीम कोर्ट परिसर में भी अस्पताल की मांग की है और मुझे पूरी उम्मीद है की चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ जल्द ही इस मांग पर हम सबको अच्छी खबर देंगे।

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से जस्टिस कौल की विदाई के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, सुप्रीम कोर्ट के सम्मानित जज और बड़ी तादाद में बार से जुड़े लोग मौजूद थे। इन सभी लोगों ने हमारे देश की न्यायिक व्यवस्था में जस्टिस कौल के उल्लेखनीय योगदान की जमकर सराहना की।

Comments