अकेला पन, मानसिक रोग...

अकेला पन, मानसिक रोग को संगीत थेरेपी से भी दूर किया जा सकता है : डॉ. श्रद्धा मालिक

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। मानसिक पीढ़ा, अकेला पन,सामाजिक रूप से कठिन परिस्थितियोंऔर कठिन दौर से गुजर रहा जीवन आज आम लोगो में गंभीर रूप धारण कर रहा है। कोविड काल के बाद अब और भी गहन चिंता का विषय बन गया है। डॉ. श्रद्धा मालिक संचालक एथेना बेहावियार वेलनेस सेंटर ने बताया कि इस पर हमे गहन विचार करने की आवश्यकता है, क्योंकि इस तरह से पीड़ित रोगी को लोग बाग भूत प्रेत से भी जोड़ देते हैं,हमारा रिसर्च कहता है कि आज लगभग 45 फीसदी लोग इसमें महिलाए पुरुष भी समान रूप से पीड़ित हैं,वही कई लोग बीमारी को बताने में शर्म महसूस करते हैं,उनके परिवार वालों को भी समझना होगा कि इस मामले में कई तरह से इलाज संभव है।

सामाजिक, व्यवहारिक, आर्थिक असमानता, परिवारिक वातावरण, और नशाखोरी आज जीवन का अभिन्न अंग बनता जा रहा है जिस कारण भी ऐसे पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही हैं,उन सभी पीड़ितों का इलाज योग,फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी,गायन,खेल और मेल मिलाप से भी संभव है, एथेना बिहेवियर क्लिनिक संचालक श्रीमती श्रद्धा मालिक ने बताया कि हम दिल्ली के घिटोरनी स्थित फार्महाउस में वेलनेस क्लिनिक चला रहे हैं। जहा इलाज के लिए नामीगीरामी डॉक्टर,सायकेटरिक एक कॉल पर उपलब्ध है, जोकि मानसिक रूप से पीड़ित, कमजोर,नशाखोरी से ग्रस्त पीड़ितों के इलाज के लिए हर समय उपलब्ध है।

डॉ. श्रद्धा मालिक ने बताया कि जब अपने भाई के इलाज के लिए कई जगह जाना पड़ा लेकिन सही इलाज नहीं मिल सका तभी ठान लिया कि ऐसा क्लिनिक खोलना है जहा किसी को ऐसी पीड़ा से न गुजरना पड़े,हमने अमेरिका में इलाज की पद्धति पर काम किया आज गुरुग्राम में तीन दिल्ली के घिटोरनी में एक सेंटर खोला गया जहा 24 घंटे हमारी सेवा उपलब्ध है। यहा स्पीच थेरेपी,संगीत, योगा और डांसिंग से भी इलाज किया जाता है और यहाँ हस्पताल की तरह रोगियों को भर्ती कराया जा सकता है,मरीज के परिवार वालो को भी रहने की सभी सुविधाए उपलब्ध हैं।गरीबों जरूरत मंदो का इलाज मुफ्त भी किया जाता है।

Comments