राजौरी गार्डन गुरुद्वारा

राजौरी गार्डन गुरुद्वारा के खजानची साथियों सहित शिरोमणी अकाली दल दिल्ली स्टेट में शामिल 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। राजौरी गार्डन गुरुद्वारा सिंह सभा में कोषाध्यक्ष की सेवा संभाल रहे प्रीतप्रताप सिंह साथियों सहित शिरोमणी अकाली दल दिल्ली स्टेट में शामिल हुए। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, महासचिव जगदीप सिंह काहलो एवं शिरोमणी अकाली दल दिल्ली स्टेट के अध्यक्ष महिन्दरपाल सिंह चडडा ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों को सम्मानिन्त किया। प्रीतप्रताप सिंह को पार्टी में उपाध्यक्ष के पद का नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

सः हरमीत सिंह कालका एवं जगदीप सिंह काहलो ने कहा राजौरी गार्डन गुरुद्वारा के कोषाध्यक्ष प्रीतप्रताप सिंह, संयुक्त सचिव परमिन्दर कौर, स्टोर कीपर जसमीत सिंह, डिस्पैंसरी के चेयरमैन हरजीत सिंह राजा बख्शी, सिख यूथ फाउंडेषन के अध्यक्ष हरनीक सिंह, हरनाम सिंह, मनप्रीत सिंह बक्ष्षी, जसप्रीत सिंह सहित राजौरी गार्डन के युवाओं ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी में की जा रही सेवाओं से प्रभावित होकर शिरोमणी अकाली दल दिल्ली स्टेट में शामिल होना यह दर्शाता है कि दिल्ली की संगत का पूर्ण विश्वास शिरोमणी अकाली दल दिल्ली स्टेट को प्राप्त है। प्रीत प्रताप सिंह ने सः हरमीत सिंह कालका, जगदीप सिंह काहलो का आभार प्रकट किया जिन्होंने पार्टी में बतौर उपाध्यक्ष की सेवा सौंपी है, उन्होंने कहा राजौरी गार्डन गुरुद्वारा साहिब पहले ही संगत की सेवाएं निरन्तर करता आ रहा है और अब दिल्ली कमेटी के साथ मिलकर और बेहतर सेवाएं की जायेंगी।

Comments