बेटी की पाठशाला...

बेटी की पाठशाला में कनोडिया परिवार का योगदान

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दक्षिणी दिल्ली। बेटी फाउंडेशन द्वारा संचालित बेटी की पाठशाला जो गत कई वर्षो से आईआई टी चौक,हनुमान मंदिर कनाट प्लेस में स्ट्रीट चिल्ड्रन,गरीब बेसहारा बच्चों को शिक्षित करने में अहम भूमिका निभा रहा है वहीं गरीब बेटियो का सामूहिक विवाह कर उन्हें समाज में सम्मान दिलाने का कार्य भी कर रहा है। कनोडिया परिवार भी बेटी की पाठशाला में अपना योगदान जिसमे हर सप्ताह भोजन,पठान सामग्री और वस्त्र आदि देकर सामाजिक कार्य में सहयोग कर रहा है।आशा कनोडिया ने कहा कि बेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुज भाटी अच्छा कार्य कर रहे हैं,हाल ही में हुए संपन्न हुए सामूहिक विवाह समारोह में महा कन्यादान करने में आत्म संतुष्टि मिली। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।

Comments