राष्ट्रीय संत सेवा एंड...

राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद सहरानीय कार्य कर रही है : दिनेशचंद

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। आज विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली मुख्यालय में राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद के शीर्ष मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी निजस्वरूपानन्दपुरी परमहंस दाती जी महाराज जी के साथ विश्व हिन्दू परिषद के मुख्य संरक्षक श्री बड़े दिनेश जी भाई से शिष्टाचार भेंट कर श्रीरामजन्म भूमि आंदोलन में उनके व वीएचपी के योगदान के लिए श्रीराम जन्मभूमि का प्रतीक प्रदान कर सम्मान और आभार प्रगट किया।

साथ ही आगामी 26 दिसम्बर पर होने वाले वीर बालदिवस अमर बलिदान को शत-शत नमन व कारसेवकों को समर्पित “श्रीराम सेवा वंदन समारोह” कार्यक्रम में आमंत्रित किया। अनेक धार्मिक व सामाजिक विषयों पर चर्चा करते हुए माननीय दिनेश जी ने सभी संतों विषेतः दाती जी महाराज व संस्था द्वारा किये जा रहें सामाजिक समरसता व गौ रक्षा जैसे मानवीय कार्य की सराहना की। बैठक में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी हरिओम गिरी जी महाराज महंत श्री श्यामनाथ जी, महामंत्री श्रीमहंत भोलागिरी जी, महंत सतीशदास जी महाराज, सचिव योगी धनंजय, कोतवाल स्वामी गिरजानंद सरस्वती, महंत शंकरनाथ, गाजियाबाद अध्यक्ष श्रीमहंत कन्हियागिरी, महामंत्री महंत विजयगिरी, महंत कमलगिरी, पंडित गिरीश दुबे, श्री अर्जुन, श्री संजय, गौतम, ने भाग लिया।


Comments