राष्ट्रीय युवा दिवस एवं युवा सप्ताह के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। नेहरू युवा केंद्र नई दिल्ली, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं युवा सप्ताह के उपलक्ष्य में 10 जनवरी को श्रीमती इंदिरा गांधी दिल्ली छावनी उच्च माध्यमिक विद्यालय के सहयोग से जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसका विषय मेरा भारत- विकसित भारत @2047 : युवा के लिए युवा के द्वारा रखा गया था। भाषण की अवधि 7 मिनट निर्धारित की गई थी । जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता सुश्री भावना रही जिन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 1 लाख रुपए, द्वितीय विजेता को 50 हजार तथा तृतीय स्थान पर आने वाले दो विजेताओं को 25-25 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे।
श्रीमती अनुराधा शर्मा, अर्चना जी एवं श्री जयप्रकाश जी सम्मानित जूरी के सदस्य रहे। मंच का संचालन दीपिका जी ने बड़ी ही कौशलता पूर्वक किया किया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए एवं विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों का स्वागत एवं कार्यक्रम के बारे में जानकारी जिला युवा अधिकारी श्रीमती निशा कुमारी जी द्वारा दिया गया एवं प्राचार्या जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती जितेंद्र कौर, लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक तथा श्री संतोष एमटीएस का भरपूर सहयोग रहा। साथ ही विद्यालय के तरफ से सपना जी का विशेष सहयोग रहा।
addComments
Post a Comment