श्री राम संवाद...

एक सप्ताह में दिल्ली के बाज़ारों में 200 से अधिक श्री राम संवाद कार्यक्रम होंगे : खंडेलवाल

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। कलाकारों को भी बड़ा काम मिला है। देश भर में मिट्टी एवं अन्य वस्तुओं से बने करोड़ों दीपकों की माँग है। बाज़ारों में रंग बिरंगी रोशनी करने, फूलों की सजावट आदि की भी बड़े पैमाने पर व्यवस्था हो रही है। इन सबके सहित भंडारे आदि के आयोजन से सामान एवं सेवाओं के ज़रिये एक लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है । 

श्री खंडेलवाल दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संदर्भ में बताया कि अगले एक सप्ताह में दिल्ली के बाज़ारों में 200 से अधिक श्री राम संवाद कार्यक्रम होंगे वहीं लगभग 1000 से अधिक श्री राम चौकी, श्री राम कीर्तन, श्री सुंदरकांड का पाठ,24 घंटे का अखंड रामायण पाठ, 24 घंटे का अखंड दीपक प्रज्वलन, भजन संध्या सहित बड़े स्तर पर धार्मिक कार्यक्रम होंगे। 

श्री खंडेलवाल ने बताया कि अगले एक सप्ताह में दिल्ली में 200 से अधिक प्रमुख बाज़ार एवं बड़ी संख्या में छोटे बाज़ारों में श्री राम झंडों एवं लड़ियों से सजावट तथा हर मार्केट में बिजली की रोशनी होगी। दिल्ली के विभिन्न बाज़ारों में 300 से अधिक श्री राम फेरी एवं श्री राम पद यात्रा के कार्यक्रम होंगे वहीं दिल्ली के सभी बाज़ारों और व्यापारियों के घरों एवं दुकानों पर लाखों मिट्टी के दीपक जलाए जाएँगे।

विभिन्न एसोसिएशन अपने सदस्यों को 5 अथवा 11 दीपक प्रदान कर रही हैं। 500 से अधिक एलईडी और साउंड सिस्टम लगेंगे वहीं 300 से अधिक स्थानों पर ढोल, ताशे, नफीरी बजेंगी तथा लगभग 100 से अधिक श्री राम शोभा यात्रा बाज़ारों में निकाली जायेंगी जिनमें झांकियाँ तो होंगी ही अपितु अनेक शोभा यात्राओं में महिलाएँ पारंपरिक वेश भूषा में अपने सिर पर श्री राम कलश रख यात्रा में भाग लेंगी। दिल्ली के अनेक बाज़ारों में लोक नर्तकों एवं लोक गायकों के कार्यक्रम होंगे जिनके लिए वृंदावन एवं जयपुर से कलाकारों को बुलाया जा रहा है।अनेक बाज़ारों में श्री राम मंदिर के मॉडल रखे जाएँगे।विभिन्न व्यापारी एवं व्यापारियों के नेतृत्व वाले अन्य संगठनों द्वारा 5 हज़ार से अधिक दिल्ली भर में होर्डिंग लगाये जाएँगे। कुल मिलाकर दिल्ली का हर बाज़ार को अयोध्या बनाने की पूरी तैयारी व्यापारियों द्वारा की गई है।

Comments