दिल्ली के गौतम नगर में निकली भव्य 'राम' शोभायात्रा
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पूरे धूम धाम से भव्य मंदिर में की जाएगी। इस ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इस दौरान देश भर में श्रद्धालु भगवान श्री राम के स्वागत के लिए तरह तरह के आयोजन कर रहे हैं। जगह जगह भव्य शोभा यात्रा निकाला जा रहा है। भजन कीर्तन के आयोजन किए जा रहे हैं।
दक्षिणी दिल्ली के गौतम नगर इलाके में भी रविवार को भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस पूरी शोभा यात्रा के दौरान जय श्री राम के नारे लगाते नज़र आए। शोभायात्रा में शामिल देश के जाने माने पेंटर और रामभक्त महेश वैष्णव ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्साह है। हमलोग भी इसी भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य राम दरबार की झांकी, बैंड बाजे और पूरे हर्षोल्लास के साथ शोभा यात्रा निकाला रहे हैं। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है।
शोभायात्रा की शुरुआत गौतम नगर के श्री हनुमान मंदिर से हुई और हरदेवपुरी, मस्जिद मोड़, यूसुफ सराय के अलग -अलग मंदिरों से होते हुए महाराजा रणजीत सिंह पार्क में प्रसादम के साथ समाप्त हुई। शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं। तो वहीं छोटे बच्चों ने भगवान राम,सीता,लक्ष्मण और हनुमान के वेश में शामिल हुए।
addComments
Post a Comment