एक बार फिर बे सहारा का साहरा बनी सुखमनी सेवा ट्रस्ट : खोसला
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। सुखमनी सेवा ट्रस्ट के सलाहकार और भीम ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने बताया कि सुखमनी सेवा ट्रस्ट एक बार फिर जरूरतमंद के काम आई 25 दिसंबर शाम तकरीबन 6बजे राजू रहेजा जी के पास फोन आता है कि मेरा भाई 35 वर्षीय कपिल कपूर काफी बीमार है राजू जी सारे काम छोड़कर वहां पहुंचे तीसरी मंजिल पर जाकर देखा एंबुलेंस को कॉल किया मगर सोम बाजार लगे होने की वजह से एंबुलेंस तकरीबन 90 मिनट देरी से आई बाद में सरकारी अस्पताल में गए डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया 26 तारीख को सुखमनी सेवा ट्रस्ट की सदस्यों ने गीता कॉलोनी शमशान घाट जाकर कपिल कपूर का अंतिम संस्कार किया व दसवें दिन 3 जनवरी 2024 को हरिद्वार में जाकर विधि- विधान से अस्थियों को जल प्रवाहित किया।
कुशा घाट पर पुरोहितों के माध्यम से अंतिम कर्मकांड भी किया और वहां मौजूद पीपल के पेड़ पर 40 बाल्टी गंगाजल भी अर्पित किया मोक्ष के लिए व हिना कपूर ने नाम आंखों से कहा कि मेरा कोई नहीं है और किसी ने कोई सहायता नहीं करी सुखमनी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रोशनी रहेजा, राजू रहेजा व उनके साथी सदस्य ने ही सहायता की और सभी से निवेदन भी किया कि वह भी ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें बाद जरूरतमंद की सहायता करें अस्थियां विसर्जन करने के पुण्य के कार्य में मौजूद स्वर्गीय कपिल कपूर की बहन हिना कपूर और सुखमनी सेवा ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशनी रहेजा, उमंग फाउंडेशन की अध्यक्ष रूबी सिंह, सरदार समरजीत सिंह अरोड़ा, लकी टुटेजा ,मोहम्मद नदीम जी राजू रहेजा जी संजय जी, राजीव जोली खोसला जी सभी ने भगवान से प्रार्थना की मृतक की आत्मा को शांति मिले सुखमनी सेवा ट्रस्ट इस प्रकार के अनेकों कार्य करती रहती है वह हजारों लावारिस अस्थियों का सामूहिक गंगा जी में विसर्जन भी करती रहती है व मार्च के महीने में पुणे शमशान घाटो में पड़ी लावारिस अस्थियों का विसर्जन करने जाएंगे।
addComments
Post a Comment