किन्नर गुरु माँ...

किन्नर गुरु माँ पूनम अब श्रीमहंत प्रेमपुरी के नाम से जानी जाएगी : दाती महाराज 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। पूज्य दाती महाराज के सान्निध्य में उपस्थित पूज्य महामंडलेश्वरों, श्री महंतो, संतो की उपस्थिति दर्शनीय थी राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी परमहंस निजस्वरूपानंदपुरी जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमहंत प्रेमपुरी जी महाराज को दिल्ली प्रदेश के सचिव पद पर सुशोभित कर चादर और माला, पगड़ी, मुकुट पहना भव्य स्वागत किया गया परिषद के सचिव पद पर श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर श्रीमहंत प्रेमपुरी जी महाराज नियुक्ति होने के उपलक्ष्य व 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर नव निर्मित भव्य श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा औऱ श्रीराम मंदिर उद्घाटन समारोह के उत्सव के उपलक्ष्य में रोहिणी सेक्टर 9 स्थित अग्रवाल भवन से विशाल शौभा यात्रा भी निकाली गई।

पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 शनिधाम पीठाधीश्वर महमण्डलेश्ववर स्वामी परमहंस निजस्वरूपानंदपुरी जी महाराज के अलावा सभी संत महात्मा सुंदर सजेधजे रथो पर विराज मैन थे ध्वजा पताकाओं से सजे सुंदर रास्ते, बैंड बाजे नगाड़े की मनोहर धुन पर नृत्य करते हजारो श्रद्धालु मार्ग में स्थित घरो की छतों से होती पुष्प वर्षा सब कुछ राममय हो रहा था धीरे धीरे यह शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन सेक्टर 9, रोहिणी पहुची यहाँ स्थित कार्यक्रम स्थल को भी बहुत ही सुंदर रूप से फूलो से सजाया गया था चारो ओर वंदनवार श्री राम की सुंदर झांकी ओर सजाधजा विशाल मंच सभी कुछ अलौकिक अदभुत पूज्य दाती जी महाराज के साथ मंच पर विराजित हुए पूज्य सन्त जन इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना जी ने सभा को संबोधित करते हुऐ कहा कि यह बहुत शौभाग्य की बात है कि उच्च कोटि के महान संत है पूज्य प्रेमपुरी जी महाराज दिल्ली के सचिव पद पर सुशोभित होने पर उनको बधाई दी।

आने वाली 22 जनवरी के लिए कहा कि रामलला की सुंदर भव्य और दिव्य मंदिर का उद्घाटन समारोह है सभी को अपने घर मे 11 दीपक जला कर पावन पर्व को दीपावली के रूप मनाए की बात कही वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुज्य दाती जी महाराज ने कहा कि आज से गुरु माँ पूनम अब श्रीमहंत प्रेमपुरी के नाम से जानी जाएगी संत का जीवन हमेशा जनकल्याण के लिए ही होता है संत प्रेमपुरी जी महाराज रोहिणी में जो सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने में जो कार्य कर रहे है वो सहरानीय है उसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली प्रदेश के सचिव पद पर सुशोभित किया जाता है सचिव श्रीमहंत प्रेमपुरी जी महाराज को उज्ज्वल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा मेरा जीवन तो समाज, देश गौ औऱ सनातन संस्कृति के लिए समर्पित है उन्होंने 22 जनवरी को दीपावली मनाने का संकल्प लेने का भी आदेश दिया।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी शिवप्रेमानंद जी महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमहंत प्रेमपुरी जी महाराज सेवा की प्रतिमूर्ति है संत सेवा एवं गौ रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी परमहंस निजस्वरूपानंदपुरी जी महाराज, महमण्डलेश्ववर शिवप्रेमानंद जी महाराज, दिल्ली प्रदेश की अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हरिओमगिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी विजयदास जी महाराज (भईया जी), महामंडलेश्वर स्वामी भैयादास जी महाराज, महामण्डलेश्वर राधिकादास जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद् दिल्ली के अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना जी, श्रीमहंत मुनिराज जी महाराज, श्रीमहंत भोलागिरी जी महाराज, श्रीमहंत कन्हैयागिरी जी महाराज, श्रीमहंत विजयगिरी जी महाराज, श्रीमहंत माँ श्रद्धापुरी जी, श्रीमहंत माँ दयापुरी जी, महंत शिवदत प्रपन्नाचार्य जी महाराज, महंत श्री श्यामनाथ जी महाराज, महंत श्री सूरजगिरी जी, महंत श्री ब्रह्मचारी जी, श्री महंत प्रेमगिरी जी, कोतवाल गिरजानंद सरस्वती जी, श्रीमहंत दयालपुरी जी महाराज, स्वामी प्रज्ञानंदपुरी जी, श्रीमहंत प्रेमपुरी जी महाराज, महंत हितेश्वरगिरि जी, महंत श्यामदास जी महराज, महंत गोविंददास जी, महंत कमलगिरी जी, वरिष्ठ पत्रकार आचार्य रामगोपाल शुक्ल, महंत तिलोकगिरी जी महाराज, महंत उदयनाथ, महंत प्रमोदगिरी, महंत शीतलगिरी, साध्वी पूजागिरी, महंत श्री शंकरनाथ जी, क्षेत्रीय विधायक विजेंद्र गुप्ता, अर्जुन, स्वामी जितुगिरी, दीपा महाराज, नीशानंदगिरी, गुरु माँ सुनीता, गुरु माँ सत्या, पूजा, जानवी, बबली प्रधान रजापुर, नविन पहलवान मुगेश्पुर आदि मोजूद थे

Comments