किंग रिसर्च एकेडमी ने किया मार्केट मंथन का आयोजन
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में किंग रिसर्च एकेडमी की ओर से बाजार मंथन-2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के दिग्गज निवेशकों और व्यापारियों के साथ ही 800 से ज्यादा लोगों ने हिसा लिया। किंग रिसर्च अकेडमी की ओर से अयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो में शेयर मार्केट को लेकर जागृति फैलाना रहा।
दिल्ली के एनसीयूआई ऑडिटोरियम में हुए इस इवेंट को लेकर किंग रिसर्च एकेडमी के संस्थापक और सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट हरिंदर साहू की ओर से बताया गया कि शेयर मार्केट को लेकर लोगों के मन में कन्फ्यूजन बनी रहती है। मार्केट मंथन के जरिए ये प्रयास किया गया है कि शेयर मार्केट में रुचि रखने वाले लोगों की परेशानियों को दूर किया जाए।
साहू ने बताया कि शेयर मार्केट में लोग बिना सोचे समझे पैसा तो लगा देते हैं, जिन्हे बाद में नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे लोगों की गलतियों को सुधारना और उन्हें सही दिशा देने में मार्केट मंथन जैसा इवेंट काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस दौरन इवेंट में हरिंदर साहू ने निवेशकों के साथ अपनी कई रणनीति भी शेयर की, जिसमें उन्होंने शेयर बाजार में एंट्री या एग्जिट लेने वाले पॉइंट्स के बारे में भी बताया। साथ ही बताया कि लोगो को ट्रेडिंग करते समय अपनी भावनाओं पर काबू रखना चाहिए और सही फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करके ही ट्रेड लेना चाहिए।
इस इवेंट में देश के दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट अभिषेक कर, पुष्कर राज ठाकुर, शेयर समाधान के को-फाउंडर अभय चंडालिया के अलावा सारंग यादव, वीरेंद्र पांडे, दीपक वाधवा, अंशुल गुप्ता, हार्दिक भाटिया, हर्षल सिन्हा, प्रीत घनानी, अरुण शर्मा ने भी शेयर बाजार को लेकर अपने विचार रखें।
addComments
Post a Comment