मूवी रिव्यू "दशमी" के दिन राम के साथ रावण का मैसेज
ओवर ऑल यह फिल्म सामाजिक रीति-रिवाजों और दकियानूसी सामाजिक परंपराओं पर सवाल खड़ा करती है। निर्देशक की फिल्म पर अच्छी पकड़ है फिल्म में अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी भी है और इन्होंने भी सपोर्टिंग कास्ट के साथ बेहतरीन एक्टिंग की है। दलजीत कौर, गौरव सरीन, मोनिका चौधरी, खुशी हजारे, स्वाति सेमवाल सभी अपने किरदार में फिट हैं। आदिल खान ने अपनी बेहतरी एक्टिंग से अपने किरदार को जीवंत किया है। फिल्म के क्लाइमेक्स की जितनी भी तारीफ की जाए कम है क्योंकि आखिरी 25 मिनट की फिल्म का जवाब नही, अगर आप अच्छे संदेश प्रदान करने वाली फिल्मे पसंद करते है तो फैमिली के साथ इस फिल्म को जरूर देखिए। कलाकार, आदिल खान, वर्धन पुरी, गौरव सरीन , मोनिका चौधरी , खुशी हजारे, दलजीत कौर,संजय पांडे, स्वाति सेमवाल , शिवम , निर्देशक, शांतुन अनंत तांबे एवं सेंसर सार्टिफिकेट, यू ए, है।
addComments
Post a Comment